![चीन छिप-छिपकर बना रहा था सैन्य बेस, राज खुला तो छोड़कर भागा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/11/20/972080-china.jpg)
चीन छिप-छिपकर बना रहा था सैन्य बेस, राज खुला तो छोड़कर भागा
Zee News
सैटेलाइट इमेज के जरिए बंदरगाह पर गुप्त निर्माण का पता चला था.
नई दिल्ली: चीन की कारगुजारियों की एक नई खुफिया रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को इस साल सबूत मिले थे कि संयुक्त अरब अमीरात में एक गुप्त चीनी सैन्य अड्डा था. अमेरिका से इस पर हस्तक्षेप किया तब जाकर यह निर्माण रोका गया और चीन सब कुछ छोड़कर वहां से निकल गया.
अमेरिका अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया है कि खलीफा बंदरगाह की उपग्रह इमेज में दिखा कि एक चीनी शिपिंग कॉरपोरेशन, कॉस्को की ओर से निर्मित और संचालित कंटेनर टर्मिनल के अंदर संदिग्ध निर्माण कार्य चल रहा है.
More Related News