![घुटनों पर आया पाक! करतारपुर में बोलीं मरियम नवाज-दोस्तों से न करें लड़ाई, दिल के दरवाजे खुले रखें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/19/2795941-marayam-nawaz-1.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
घुटनों पर आया पाक! करतारपुर में बोलीं मरियम नवाज-दोस्तों से न करें लड़ाई, दिल के दरवाजे खुले रखें
Zee News
अपने भाषण में मरियम नवाज ने कई भावनात्मक बातों का जिक्र किया. मरियम के इस भाषण को लेकर माना जा रहा है कि भारत में कई आतंकी हमलों का जिम्मेदार पाकिस्तान अब अपनी हालत खराब होते देख स्टैंड में बदलाव कर रहा है. इसी क्रम में माना जा रहा है कि नई पाकिस्तानी सरकार भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रही है.
नई दिल्ली. आर्थिक तंगी और आतंकी हमलों से जूझते पाकिस्तान के सुर बदलने लगे हैं. पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कहा है कि अपने पड़ोसियों से लड़ाई न करें और उनके साथ दोस्ती के दरवाजे हर वक्त खुले रखें... और अपने दिल के दरवाजें भी खुले रखें.' मरियम नवाज के इस बयान को पाकिस्तान की तरफ से भारत के लिए एक इशारे के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की नई सरकार भारत के साथ बेहतर संबंधों की पक्षधर दिख रही है.
More Related News