ग्लेन मैक्सवेल जैसा कोई नहीं! हाथी निकल गया था, पूंछ ने गेम बिगाड़ दिया... क्रिकेट हिस्ट्री की सबसे चमत्कारी जीत के 10 यादगार फैक्ट्स
AajTak
Glenn Maxwell vs AFG CWC 2023: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 नवंबर को वर्ल्ड कप मैच में जो कुछ हुआ उसे तमाम किक्रेट फैन्स ताउम्र रखेंगे. एक समय अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा लिए थे, लगा था कि अफगानिस्तान एक और उलटफेर करेगा, पर ग्लेन मैक्सवेल तो अलग ही इरादे से आए थे. जानें इस मैच से जुड़े 10 यादगार मोमेंट्स...
Glenn Maxwell, Australia vs Afghanistan World Cup 2023 Highlights: कोई भी शख्स जो कल रात (7 नवंबर) अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के मुकाबले को देख रहा था, वो एक समय मान चुका था कि अफगानी टीम वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर करेगी. पर, यहीं से इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हुई और उन्होंने इस मैच को पूरी तरह से पलटकर रख दिया.
मैच की हाइलाइट्स की बात की जाए तो अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 5 विकेट गंवाकर 291 रनों का बनाया. जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रनों पर अपने सात विकेट खो चुकी थी, लगा था कंगारू टीम की मैच में फुस्स हो जाएगी... पर ग्लेन मैक्सवेल को पैट कमिंस का साथ मिला. मैक्सवेल ने लंगड़ाते हुए, गिरते हुए उठते हुए, अपनी टीम को 19 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से जिता दिया.
बहरहाल, इस मैच को एक वाक्य में समेटने की कोशिश की जाए तो हाथी निकल गया था, पूंछ ने आकर पूरा गेम बिगाड़कर रख दिया. माने मैक्सवेल और पैट कमिंस को अफगानी गेंदबाज आउट नहीं कर पाए, क्योंकि अगर इनमें से कोई भी आउट होता तो फिर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज क्रीज पर आ जाते और एक बार फिर अफगानी टीम मैच में शिकंजा कस सकती थी.
अफगानिस्तान टीम वैसे इस हार की खुद भी जिम्मेदार है क्योंकि उसने मैक्सवेल को 3 कैच टपकाए. फिर क्या था, मैक्सवेल ने इसके बाद बल्लेबाजी में ऐसे गियर बदले कि अफगानी गेंदबाज 'त्राहिमाम-त्राहिमाम' वाली मुद्रा में नजर आए.
मैक्सवेल की इस पारी के कारण सोशल मीडिया पर खूब बज नजर आया. सचिन तेंदुलकर से लेकर तमाम खिलाड़ियों ने इसे मानने से गुरेज नहीं किया कि यह उनकी देखी हुई वनडे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज