गोविंदा के सीने में उठा दर्द... चुनाव रैली के दौरान तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती
AajTak
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. दरअसल, एक्टर चुनाव रैली के दौरान रोडशो कर रहे थे कि अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
एक्टर-पॉलिटीशियन गोविंदा को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को एक छोटे से कैम्पेन के दौरान गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई. गोविंदा, जलगांव में थे, वहां रहकर उन्हें 4 जगहों के लिए कैम्पेन करना था, इसके बाद मुंबई लौटना था. लेकिन जलगांव के पचोरा में जब वो रोड शो कर रहे थे तो उसे बीच में ही रोकना पड़ा.
गोविंदा की बिगड़ी तबीयत गोविंदा कैम्पेन करने के लिए गए थे कि अचानक उनके सीने में दर्द उठा. गोविंदा अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि, इस मामले पर अबतक कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लग पाई है. गोविंदा ने यह रोड शो पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में किया. लोगों से पीएम मोदी को सपोर्ट करने के लिए कहा. गोविंदा ने लोगों से अपील की कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन को वोट दें.
गोविंदा के फैन्स चिंता में हैं कि आखिर एक्टर के साथ ये सब क्या हो रहा है. पहले गोली लग गई. अब सीने में दर्द उठा है. गोविंदा के फैन्स अपने फेवरेट एक्टर के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
बता दें कि गोविंदा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं. कुछ दिनों पहले गोविंदा ने अपने मुंबई स्थित घर में गलती से पैर पर गोली चला दी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा था. कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद गोविंदा पूरी तरह ठीक होने के लिए घर लौट गए थे. पत्नी सुनीता ने पैपराजी को बताया था कि गोविंदा ठीक हैं. जल्द ही वो लोगों के बीच नजर आएंगे.
क्या हुआ था? मालूम हो कि गोविंदा को गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि गोविंदा कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे, इससे पहले उन्होंने अपनी रिवॉल्वर को साफ करने के लिए निकाला ताकी इसके बाद अलमारी में सुरक्षित रख सकें. लेकिन पिस्तौल उनके हाथ से गिर गई और मिस-फायर हो गया. पुलिस का कहना था कि जिस बंदूक से गोली चली थी वो गोविंदा की अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर है. जांच में पाया गया कि ये सिर्फ एक हादसा है इसलिए अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने सिर्फ अपनी डायरी में इस इंसीडेंट को रिपोर्ट किया है.
(इनपुट- PTI)
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.