गोवा: TMC का कांग्रेस और भाजपा पर हमला, बताया- 'कांग्रेस जनता पार्टी'
AajTak
तृणमूल कांग्रेस की ओर से गुरुवार देर रात ट्वीट कर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में कांग्रेस और भाजपा के चुनावी चिन्ह को मिलाकर बनाई गई एक तस्वीर को शेयर किया गया है.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गोवा कांग्रेस और भाजपा पर एक साथ हमला बोला है. टीएमसी ने दोनों पार्टियों के नाम को जोड़कर इसे कांग्रेस जनता पार्टी करार दिया है और कहा है कि कांग्रेस जनता पार्टी के गठजोड़ ने गोवा के लोगों को काफी आहत किया है, गोवा के लोगों ने इनकी विदाई करनी शुरू कर दी है. दरअसल, गोवा में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां भाजपा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत की सरकार है. When one outfit helps the other blossom, there is little left to differentiate @INCGoa from @BJP4Goa. This nexus of “Congress Janta Party” has hurt the people enough & Goans have already started the farewell proceedings. pic.twitter.com/cpuLnDLES8
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.