गार्ड ने इस खूबसूरत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में किया कैद, प्रधानमंत्री ने बताया ‘शानदार’, देखें वीडियो
Zee News
यह वीडियो गुजरात सूचना विभाग के आॅफिशियल ट्विटर हैंडल की तरफ से बुध को शेयर किया गया. विभाग ने ट्वीट किया, “करीब 3,000 काले हिरण भावनगर के काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान में एक सड़क पार करते दिखे.’’
भावनगरः गुजरात के भावनगर जिले में राष्ट्रीय उद्यान के पास एक सड़क को पार कर रहे सैकड़ों काले हिरणों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना खूबसूरत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए हैं. यह वीडियो गुजरात सूचना विभाग के आॅफिशियल ट्विटर हैंडल की तरफ से बुध को शेयर किया गया. विभाग ने ट्वीट किया, “करीब 3,000 काले हिरण भावनगर के काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान में एक सड़क पार करते दिखे.’’ सूचना विभाग की तरफ से साझा किए गए एक मिनट के इस वीडियो पर प्रधानमंत्री मोदी ने टिप्पणी की और इसे ‘बेहतरीन’ बताया. Over 3000 blackbucks were seen crossing the road at Bhavnagar's Blackbuck National Park.More Related News