![गाजा में घुसे इजरायली टैंक, नेतन्याहू बोले- युद्ध का दूसरा चरण शुरू; पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति से की बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/10/29/2386699-netnyahu.png)
गाजा में घुसे इजरायली टैंक, नेतन्याहू बोले- युद्ध का दूसरा चरण शुरू; पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति से की बात
Zee News
इजरायली सेना टैंकों के साथ गाजा में घुस चुकी है और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमलों का वीडियो भी जारी किया है. वहीं इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध दूसरे चरण में पहुंच गया है. यह लंबा युद्ध होगा. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी से बात की और इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध पर चिंता जताते हुए शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली पर जोर दिया.
नई दिल्लीः इजरायली सेना टैंकों के साथ गाजा में घुस चुकी है और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमलों का वीडियो भी जारी किया है. वहीं इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध दूसरे चरण में पहुंच गया है. यह लंबा युद्ध होगा. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी से बात की और इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध पर चिंता जताते हुए शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली पर जोर दिया.