गाज़ियाबाद मारपीट केस: SP नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार, दंगा भड़काने का है आरोप
Zee News
उम्मेद पहलवान पर आरोप है कि उसने एक फेसबुक लाइव के जरिए मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की.
गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में बुज़ुर्ग अब्दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में आरोपी सपा नेता उम्मेद पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए गाज़ियाबाद पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. गाजियाबाद पुलिस को खबर मिली थी कि उम्मेद नाटकीय अंदाज में आज (शनिवार) गाज़ियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. क्या है मामला याद रहे कि उम्मेद पहलवान मकामी सपा नेता है. पुलिस के जराए के मुताबिक, पूरी साजिश रचने के बाद सपा नेता उम्मेद पहलवान को फेसबुक लाइव करा कर फितना भड़काने का काम दिया गया. इस बात की तैयारी थी कि इसी के बाद तरतीबवार अलीगढ़, मुरादाबाद, देवबंद, सहारनपुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में इसे मुद्दा बनाकर फितना फैलाया जाए. पुलिस के मुताबिक, इसके लिए पूरा टूलकिट तैयार था, वैचारिक दंगाइयों से लेकर सड़क पर दंगा क़रने वाले भी तैयार थे.More Related News