खेलते-खेलते तालाब में उतरे मासूम, दो की डूबने से मौत, तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
Zee News
सतना जिले के मैहर के नादान थाना क्षेत्र जूरा ग्राम तीन मासूमों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. ये तीनों बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास तक पहुंच गए थे. खेलते-खेलते वो नहाने के लिए उतर गए. तीनों को गहराई में फंस गए और डूब गए.
संजय लोहानी/सतना: सतना जिले के मैहर के नादान थाना क्षेत्र जूरा ग्राम तीन मासूमों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. ये तीनों बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास तक पहुंच गए थे. खेलते-खेलते वो नहाने के लिए उतर गए. तीनों को गहराई में फंस गए और डूब गए. इसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों मासूम जूरा ग्राम के निवासी हैं. तीनों साकेत परिवार के हैं. रविवार को तीनों घर से कुछ दूरी पर पंचायत द्वारा बने तालाब के पास खेलने गए थे. तभी वे खेल-खेल ने तालाब नहाने के लिए उतर गए. उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं था, जिस कारण ज्यादा दूर तक चले गए. तीनों डूबने लगे. जब तक लोग उन्हें निकालने के लिए तालाब में घुसे दो मासूम डूब चुके थे. उनकी सांसें थम चुकी थीं. जबकि तीसरे मासूम को किसी तरह बचाया गया. उसके फेफड़ों में पानी भर चुका था. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.