
'खुश हूं कि रोहित की कप्तानी में...', शमा मोहम्मद ने की Hitman की तारीफ, पहले फिटनेस पर उठाए थे सवाल
AajTak
शमा मोहम्मद ने इससे पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी होने के लिए अनफिट हैं, वह मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. और निश्चित रूप से, वह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं. इस टिप्पणी के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर भारी विवाद के बाद, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने मंगलवार को X पर एक और पोस्ट करके उनकी कप्तानी की तारीफ की. शमा मोहम्मद ने खुशी जताई कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया.
कांग्रेस नेता ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की 4 विकेट की जीत के दौरान महत्वपूर्ण 84 रन बनाने के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी बधाई दी और कहा कि वह फाइनल का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीता है. मैं विराट कोहली को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूं. मैं बहुत उत्साहित हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं.'
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को लेकर शमा मोहम्मद के 'हमले' अब भी क्यों जारी हैं? ये सिर्फ बॉडी शेमिंग है या कुछ और भी...
#WATCH | Delhi: On team India's victory against Australia in the semi-finals of the ICC Champions Trophy, Congress leader Shama Mohamed says, "I am very happy today that India has won the semi-final match against Australia under the captaincy of Rohit Sharma. I congratulate Virat… pic.twitter.com/UbRi2k3lqs
शमा ने विराट कोहली को आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में 1000 रन पूरा करने वाला पहला क्रिकेटर बनने पर भी बधाई दी. शमा मोहम्मद के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को फैटी और भारत के इतिहास में सबसे अप्रभावी कप्तान बताया था. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर लिया था.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट करवाया और शमा मोहम्मद को चेताया...', रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से विवाद गरमाया

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?