'खिंचवाकर थाने में बैठवा दूंगी...', डॉक्टर ने कुर्सी ऑफर नहीं की तो भड़कीं SDM, वीडियो वायरल
AajTak
यूपी के हरदोई के मेडिकल कॉलेज में सदर एसडीएम जब एक मरीज का बयान दर्ज करने पहुंचीं तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें अपनी कुर्सी ऑफर नहीं की. इस पर एसडीएम भड़क गईं. उन्होंने सीएमओ को फोन कर मैनर्स सिखाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगली बार ऐसे बात की तो खिंचवाकर थाने में बैठवा दूंगी.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक डॉक्टर ने अपनी कुर्सी ऑफर नहीं की तो सदर एसडीएम स्वाति शुक्ला भड़क गईं. उन्होंने सीएमएचओ को फोन कर कहा कि डॉक्टर को शिष्टाचार सिखा दीजिए. साथ ही उन्होंने इस मामले की लिखित रूप से डीएम को रिपोर्ट भेजने की भी बात कही. अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
अपनी सफाई में एसडीएम ने अस्पताल में भर्ती एक पीड़िता का बयान लेने और उपचार के निर्देश देने की बात कही. वहीं, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने महिला अधिकारी को शिष्टाचार में रहने की सलाह दी है.
दरअसल, बीती रात एक युवती द्वारा जहर खाने के मामले में सदर SDM स्वाति शुक्ला बयान दर्ज करने मेडिकल कॉलेज पहुंची थीं. बताया जा रहा है कि अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. चंद्रकांत ने एसडीएम को अपनी कुर्सी ऑफर नहीं की. इस बात पर वह आगबबूला हो गईं.
यहां देखें Video:-
महिला अफसर ने तुरंत सीएमओ को फोन कर खरी-खोटी सुना दी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वह कहती नजर आईं कि ''यह चंद्रकांत किस पोस्ट पर है, इनसे तो मैं बात ही नहीं करूंगी और अगर अगली बार ऐसे बात करी तो खिंचवाकर थाने में बैठवा दूंगी.''
उधर, मेडिकल कॉलज की प्राचार्य ने एसडीएम को शिष्टाचार में रहने की बात याद दिलाई है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दोनों तरफ से मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.