क्या Paytm की तरह भरभराकर टूटेंगे इस बैंक के शेयर? RBI के एक्शन का आज दिखेगा असर
AajTak
Kotak Mahindra Bank Share बुधवार को बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था. शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार बंद होने पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.65 फीसदी या 29.90 रुपये की तेजी के साथ 1,842.95 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे.
कुछ दिनों पहले ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) की बैकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैन की कार्रवाई की थी और उसके अगले ही दिन से कंपनी के शेयर धराशायी हो गए थे. अब एक और बैंक पर आरबीआई ने प्रतिबंध लगाए हैं और इनका असर शेयर बाजार (Share Market) खुलने के बाद इस बैंकिंग स्टॉक पर देखने को मिल सकता है. हम बात कर रहे हैं कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की, बुधवार को केंद्रीय बैंक ने इसे नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है.
RBI ने बैंक पर क्या लिया एक्शन? गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotam Mahindra Bank) पर बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था. इसके साथ ही RBI ने बैंक द्वारा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी बैन लगा दिया है. केंद्रीय बैंक ने कई तरह की कमियों को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत बड़ा एक्शन लेते हुए कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहक जोड़ने पर बैन लगा दिया है.
हालांकि, बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को सभी तरह की सर्विसेज सुचारू रूप से देना जारी रखेगा. इसमें मौजूदा क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स भी शामिल हैं, जिन्हें पहले से मिल रहीं सुविधाएं मिलती रहेंगी.
आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि आईटी रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क के अभाव में बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम ( Core Banking System) और उसके ऑनलाइन व डिजिटल बैंकिंग चैनल्स ने बीते दो सालों की अवधि में कई बार आउटेज देखने को मिला है, जिससे बैंक ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. RBI के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे अपनी आईटी इन्वेंट्री को मैनेज करता है और डेटा सिक्योरिटी का उसका जो तरीका है, उसमें गंभीर कमियां पाई गई थीं.
कल हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर Kotak Mahindra Bank Share बुधवार को बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था. शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार बंद होने पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.65 फीसदी या 29.90 रुपये की तेजी के साथ 1,842.95 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे. लेकिन 3.66 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन (Kotak Mahindra Bank Market Cap) वाले इस बैंक से शेयरों पर RBI की कार्रवाई का आज विपरीत असर देखने को मिल सकता है.
बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन (One97 Communication) के शेयर कार्रवाई के अगले ही दिन 20 फीसदी टूट गए थे और इसके बाद लंबे समय तक इनमें गिरावट का सिलसिला देखने को मिला था.