कौन हैं अस्मा असद? इस मुस्लिम देश की प्रथम महिला को हुआ कैंसर
Zee News
ब्रिटिश मूल की अस्मा को पहले भी साल 2019 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. उनके ऑफिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया,' प्रथम महिला अस्मा अल-असद को तीव्र माइलॉयड ल्यूकेमिया का पता चला है.
नई दिल्ली: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की 48 वर्षीय पत्नी अस्मा असद को ल्यूकेमिया यानी ब्लड कैंसर का पता चला है. इस बात की जानकारी सीरियाई राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गई. बता दें कि अस्मा पहले भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी हैं, हालांकि इलाज के बाद वे बिल्कुल फिट हो गई थीं.
More Related News