कोविड के बाद मरीजों के बेतहाशा झड़ रहे हैं बाल, जानिये - क्या है इस समस्या पर एक्सपर्ट की सलाह
Zee News
डाॅक्टरों ने कहा कि आहार की आदतों में बदलाव, संक्रमण के दौरान बुखार, तनाव, चिंता, अचानक होने वाले हार्मोनल चेंज और कोविड के बाद लगातार होने वाली परेशानी अस्थाई तौर पर बालों के झड़ने की वजह है.
नई दिल्लीः दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में कोरोनो वायरस के मरीजों में बालों के झड़ने की शिकायतों में 100 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है. डॉक्टरों ने जुमेरात को बताया कि आम तौर पर दक्षिणी दिल्ली के इस निजी अस्पताल में सप्ताह में बालों के झड़ने की चार से पांच शिकायतें दर्ज की जाती हैं. हालांकि, मई के मध्य से बालों के झड़ने के मामले बढ़ने लगे और रिपोर्ट कहती है कि तब से दोगुने मामले सामने आ रहे हैं. डॉक्टरों ने कहा कि आमतौर पर, कोविड-19 रोगियों को बीमारी से उबरने के एक महीने बाद बालों के झड़ने का अनुभव होता है. कोविड के बाद क्यों झड़ते हैं बाल कुछ मामलों में, संक्रमण के दौरान भी बालों का झड़ना देखा जाता है. डाॅक्टरों ने कहा कि आहार की आदतों में बदलाव, संक्रमण के दौरान बुखार, तनाव, चिंता, अचानक होने वाले हार्मोनल चेंज और कोविड के बाद लगातार होने वाली परेशानी अस्थाई तौर पर बालों के झड़ने की वजह बनते हैं. इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. शाहीन नूरेजदान ने कहा, पोषित खान-पान से समझौता, वजन में अचानक बदलाव, हार्मोनल गड़बड़ी और विटामिन डी और बी 12 के स्तर में कमी संक्रमण के बाद बड़ी तादाद में बालों झड़ने के कुछ खास वजह हैं.More Related News