कोरोना संकट के बीच आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. कोरोना की दूसरी लहर देश में कमजोर हुई है और अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है, ऐसे में पीएम मोदी का संबोधन काफी अहम हो सकता है.
कोरोना की दूसरी लहर के कम होने के साथ ही देश में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि अनलॉक की प्रक्रिया के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं, साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी संदेश दिया जा सकता है. Prime Minister Shri @narendramodi will address the nation at 5 PM today, 7th June.मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.