![कोरोना रिटर्न्स! Russia में मची तबाही; 1 दिन में रिकॉर्ड 808 मौतें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/12/896486-russia-coronma.jpg)
कोरोना रिटर्न्स! Russia में मची तबाही; 1 दिन में रिकॉर्ड 808 मौतें
Zee News
Corona Latest Update: रूस में कोरोना कहर बरपा रहा है. लगातार हो रही कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है. एक दिन में रिकॉर्ड 808 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
मॉस्को: कोरोना महामारी (Coronavirus) एक बार फिर तबाही मचा रहा है. रूस (Russia) में मौत के आंकड़ों ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस में कोरोना का गामा वेरिएंट भी कहर बरपाने लगा है. इससे पहले गामा वेरिएंट ब्राजील में खोजा गया था. रूस में लगातार हो रही कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि ने स्थानीय सरकार के अलावा दुनिया के अन्य देशों की भी चिंता बढ़ा दी है. रूस में कोरोना (Russia Corona) ने एक ही दिन में 808 लोगों की जान ले ली. ताजा आंकड़ों के मुताबिक रूस में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 6,534,791 तक पहुंच चुकी है. 5,828,972 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 168,049 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.More Related News