कोबरा कांड में बुरे फंसेंगे एल्विश यादव, पास में मिला गांजा, नारकोटिक ड्रग का भी किया इस्तेमाल!
AajTak
यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. एल्विश पर सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में NDPC ने कई गंभीर धाराएं लगाई हैं.
बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में एल्विश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. एल्विश पर आरोप है कि वो ड्रग की खरीदा-फरोख्त में फाइनेंस का काम करते थे.
आइए देखते हैं एल्विश पर कौन कौन सी धाराएं लगाई गईं और इन धाराओं का मतलब क्या है?
- NDPS के सेक्शन 8/20 के मुताबिक, किसी व्यक्ति के पास से गांजा या गांजा जैसे किसी ड्रग्स का मिलना पाया जाए.
- सेक्शन 27 NDPS एक्ट के मुताबिक, किसी व्यक्ति का नारकोटिक ड्रग का इस्तेमाल करना.
- NDPS 27A के मुताबिक, किसी व्यक्ति द्वारा नारकोटिक ड्रग्स ख़रीदने या उसके फ़ाइनेंसिंग में मदद करना शामिल है.
- सेक्शन 30 NDPS के मुताबिक, फाइनेंसिंग या कंजम्पशन के लिए प्लान बनाना.