कोबरा कांड में बुरे फंसेंगे एल्विश यादव, पास में मिला गांजा, नारकोटिक ड्रग का भी किया इस्तेमाल!
AajTak
यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. एल्विश पर सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में NDPC ने कई गंभीर धाराएं लगाई हैं.
बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में एल्विश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. एल्विश पर आरोप है कि वो ड्रग की खरीदा-फरोख्त में फाइनेंस का काम करते थे. एल्विश यादव पर अब NDPC (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
आइए देखते हैं एल्विश पर कौन कौन सी धाराएं लगाई गईं और इन धाराओं का मतलब क्या है?
- NDPS के सेक्शन 8/20 के मुताबिक़ किसी व्यक्ति के पास से गांजा या गांजा जैसे किसी ड्रग्स का मिलना पाया जाए.
- सेक्शन 27 NDPS एक्ट के मुताबिक़, किसी व्यक्ति का नारकोटिक ड्रग का इस्तेमाल करना.
- NDPS 27A के मुताबिक़ किसी व्यक्ति के द्वारा नारकोटिक ड्रग्स ख़रीदने या उसके फ़ाइनेंसिंग में मदद करना शामिल है.
- सेक्शन 30 NDPS के मुताबिक़ फ़ाइनेंसिंग या कंजम्पशन के लिए प्लान बनाना.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.