कैसे टीवी में हुई किरण जुनेजा की एंट्री, बॉलीवुड में मिला रमेश सिप्पी का साथ
AajTak
किरण जुनेजा उन एक्ट्रेसेज में से हैं जिन्होंने टीवी के शुरुआती दौर में काम किया और अपना नाम भी बनाया. किरण जुनेजा ने हाल ही में आजतक से बातचीत में अपने टीवी सफर के बारे में बातें की और उसमें उन्होंने डायरेक्टर रमेश सिप्पी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया.
इंडिया में टीवी का इतिहास काफी पुराना रहा है. टीवी में पहले सिर्फ दूरदर्शन चैनल ही लोगों के मनोरंजन का एक जरिया हुआ करता था, बाद में और भी चैनलों ने टीवी पर आकर दर्शकों का मनोरंजन किया. लेकिन आज भी लोग अपने पुराने टीवी के दिनों को याद करते हैं. उस जमाने में आए जितने भी टीवी शो थे, लोग आज भी उन्हें याद करते हैं और अपने पुराने दिनों को ताजा कर लेते हैं. टीवी की दुनिया के उस समय में काम कर चुके कुछ कलाकार आज भी मौजूद हैं जिन्होंने टीवी के पहले सीरियल में काम किया हुआ है. उन्हीं में से एक नाम किरण जुनेजा का भी है. किरण जुनेजा उन एक्ट्रेसेज में से हैं जिन्होंने टीवी के शुरुआती दौर में काम किया और अपना नाम भी बनाया. उन्होंने अपने करियर में कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया हुआ है लेकिन उन्हें टीवी शो 'बुनियाद' से काफी पॉपुलेरिटी मिली थी. किरण जुनेजा ने हाल ही में आजतक से बातचीत में अपने टीवी सफर के बारे में बातें की और उसमें उन्होंने डायरेक्टर रमेश सिप्पी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया.
पहले टीवी शो से फिल्मों तक का सफर
किरण जुनेजा ने बताया कि उनका पहला टीवी सीरियल 'पेइंग गेस्ट' था जिसे राजश्री प्रोडक्शन्स ने बनाया था. हालांकि वो सिर्फ एक ही एपिसोड में आई थीं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इसके बाद उन्होंने टीवी शो 'वाह जनाब' में काम किया जिसमें उनके साथ एक्टर शेखर सुमन ने भी काम किया था. शो 1984 में ऑन-एयर हुआ था, जिसमें हलकी कॉमेडी थी और ये शो उर्दू और हिंदी भाषा में था. किरण जुनेजा ने अपने शो 'वाह जनाब' के बारे में कहा, 'वो काफी अच्छा शो था, कॉमेडी थी उसमें. बदकिस्मती से शो में भाषा काफी शुद्ध थी उर्दू और हिंदी का मिक्स था जो नॉर्थ के लोगों के लिए ठीक था, लेकिन बाकी जगह लोगों के लिए समझना मुश्किल था. कॉमेडी ऐसी चीज है अगर आपको भाषा की पकड़ नहीं है तो आप उसपर हंसेंगे भी नहीं. तो आपको समझ ही नहीं आएगा कुछ, लेकिन अगर वो सीरियल उर्दू में नहीं बनाया गया होता तो वो काफी अच्छा सीरियल साबित होता.'
इन्हीं सब बातों में आगे किरण जुनेजा ने शो 'बुनियाद' के बारे में भी बात की जिसने उनकी दुनिया को इसके बाद हमेशा के लिए बदल कर रख दिया था. उसी शो के दौरान उनकी मुलाकात उनके पति डायरेक्टर रमेश सिप्पी से भी हुई थी. किरण जुनेजा ने कहा, 'हां उस शो ने मेरी जिंदगी बदल दी, पर्सनली तो बिलकुल ही बदल दी.' उन्होंने आगे ये बताया कि वो शो का हिस्सा कैसे बनीं और उनकी रमेश सिप्पी से कैसे मुलाकात हुई. उन्होंने कहा, 'मैंने शो के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया था. वो लोग पहले से ही शो की शूटिंग शुरू कर चुके थे, करीब 7-8 एपिसोड की शूटिंग हो चुकी थी. लेकिन रमेश जी को वो एक्ट्रेस पसंद नहीं आ रही थी जो उसमें वो किरदार निभा रही थी जो बाद में मैंने निभाया. वो उस एक्ट्रेस को रिप्लेस करना चाहते थे, तो उन्होंने लड़की ढूंढना शुरू किया. इतने में वो बाकी सीन शूट कर रहे थे, उस कैरेक्टर के सीन को छोड़कर. मुझे सीधा सेट पर बुलाया गया था, मैं दिल्ली से शाम को मुंबई पहुंची और मेरा मैनेजर मुझे कह रहा था कि मैम फिल्मसिटी जाना है सीधा. वहां शूटिंग हो रही है और रमेश जी से मिलना है वो एक सीरियल बना रहे हैं. तो मैनेजर रास्ते में जाते हुए मुझे सीरियल के बारे में बता रहे थे.'
'तो मैं सेट पर पहुंची और एक मंजी पर बैठ गई जो सेट का ही एक पार्ट था और मेरे सामने शॉट चल रहा था सीरियल का. तो रमेश जी शॉट के बीच में ही मेरे पास आए, मुझे कुछ लाइने बोलने को दी और कहा कि आप एक बूढ़ी का रोल निभा सकती हैं? मैंने सोचा कि ये बड़ा मजेदार रोल है, इतना बड़ा मौका मिल रहा है, एक एक्टर के तौर पर मैं दिखा सकती हूं कि मैं कितनी अच्छी एक्टर हूं तो ये रोल कर लेना चाहिए. मैंने उन्हें कहा कि मैं जरूर ये रोल करूंगी. अगला सवाल रमेश जी ने पूछा कि आपकी उम्र क्या है, तो जैसे लड़कियां होती हैं कि अपनी उम्र नहीं बताती. तो मैंने भी कहा कि उतनी जवान जितनी दिखती हूं, रमेश जी मेरी बात सुनकर हंस पड़े और उन्होंने कहा ठीक है आप ये रोल कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आप हेयर ड्रेसर को और कॉस्टयूम वालों को अपना नाप दे दीजिए, मंडे से हम शूटिंग शुरू कर रहे हैं. तो मैंने इस रोल के लिए कोई टेस्ट नहीं दिया, मैं पंजाबी हूं और मॉडल भी थी तो उनको पता था कि चेहरा कैमरे पर अच्छा ही दिखेगा.'
किरण जुनेजा ने अपनी और रमेश सिप्पी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'हम तो सेट पर ही मिलते थे, काम करते थे साथ में तो मिलना तो पड़ेगा ही.' जब उनसे पूछा गया कि किसने पहले एक दूसरे से बात की, तो किरण जुनेजा ने जवाब दिया, 'सच कहूं, अब इतना सब याद नहीं रहता. जब आप साथ में काम कर रहे होते हैं, तब किसने पहले बात करनी शुरू की ये कहना बड़ा मुश्किल हो जाता है. मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हूं, तो मुझे उतना फिल्मों के बारे में नहीं पता, और सच कहूं मुझे मालूम था कि वो बहुत बड़े डायरेक्टर हैं. लेकिन इतने बड़े और इतना माने जाने वाले डायरेक्टर हैं मैं नहीं जानती थी. मैं जब उनके साथ काम करने लगी, तब समझी कि वो इतने बड़े है. जिस तरीके से और अदब से वो एक्टर्स से पेश आते थे, उसने मुझे काफी इंप्रेस किया और मैं समझी की वो कितने बड़े डायरेक्टर थे.'
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.