
'कुछ लोगों ने दुष्प्रचार का ठेका ले रखा है, मैं तो बीमार नहीं पड़ा...', गंगा के पानी की शुद्धता पर बोले CM योगी
AajTak
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में आजतक के मंच 'धर्म संसद' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर कई बड़ी बातें कही. योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2019 का कुंभ स्वच्छता के लिए जाना जाता है. 2025 का महाकुंभ सुव्यवस्था, आस्था और आधुनिकता के महासमागम के रूप में जाना जाएगा. बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें आस्था का सम्मान देते हुए मूर्त रूप दे रही है."
संगम पर नदी के पानी में प्रदूषण के सवाल पर बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैंने भी कुछ ऐसे बयान पढ़े थे और मैं यहां पर कई बार आया हूं. संगम के तट पर आकर जल को देखा है, जल की मात्रा को देखा है. जल से स्नान भी किया और उसका आचमन भी किया है. मेरा तो स्वास्थ्य खराब नहीं हुआ. कुछ लोगों ने दुष्प्रचार का एक ठेका ले रखा है."
उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्र भारत में संगम में इतना व्यापक पैमाने पर जल की राशि देखने को नहीं मिली रही होगी. मौजूदा वक्त में 10 हजार तीन सौ से ज्यादा क्यूसेक पानी केवल गंगा में है. इतना पवित्र है कि आप वहां स्नान भी कर सकते हैं और बिना किसी संकोच के आचमन भी कर सकते हैं. मैं खुद करता हूं.
'जिस कार्य का हकदार था प्रयागराज...'
सीएम योगी ने कहा, "वक्फ की जमीन पर महाकुंभ होने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, "हम जानते थे कि प्रयागराज जिस कार्य का हकदार था, उसको प्राप्त होना चाहिए. प्रधानमंत्री जी का भी बार-बार यही निर्देश रहा है कि हमारे पावन तीर्थों को उसका अधिकार मिलना चाहिए. 2024 में देश और दुनिया की हर निगाह अयोध्या के लिए लगी थी, हर व्यक्ति के कदम बढ़ रहे थे. ये आहट मुझे दिसंबर 2023 से ही सुनाई दे रही थी कि जब महाकुंभ होगा, तो दुनिया भर से क्वेरीज आनी शुरू हुई थी कि क्या है वहां की कनेक्टिविटी की व्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर."
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि आज दस हजार एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में हम लोगों ने ये आयोजन किया है, जिसमें कुंभ के लिए पंडाल लगे हैं. ये विस्तृत भू-भाग है. पांच हजार एकड़ से ज्यादा भू-भाग ऐसा है, जहां पर पार्किंग की व्यवस्था अलग से दी गई है."

औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर सियासत गर्म हो गई है. जहां बीजेपी से जुड़े कुछ नेता और संगठन इस मांग का समर्थन कर रहे हैं, वहीं जेडीयू और एनसीपी ने इसे गलत बताया है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल जैसे संगठन लगातार औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन संघ परिवार से जुड़े लोगों ने इस मांग को लेकर अब स्पष्ट संकेत दिए हैं कि संघ किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करता.

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री प्रवेश वर्मा और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज के पास DTC बस डिपो के भीतर सुनहरी पूल नाले को ढकने के काम का निरीक्षण किया. इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य जल निकासी में सुधार करना और क्षेत्र के निवासियों को बेहतर पर्यावरण उपलब्ध कराना है.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में इंस्टाग्राम चैट पर धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल चौक पर मंगलवार रात को यह घटना हुई. पुलिस को शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया गया. विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद पुलिस ने बाजार बंद करवाया और आरोपी युवक को हिरासत में लिया. देखें.

Bill Gates Meets JP Nadda: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की दिल्ली में महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. इस बैठक में दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं पर बात की. गेट्स ने भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में हुई प्रगति की सराहना की और कहा कि भारत ने इस क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है. देखिए मुलाकात की तस्वीरें.