काशी टू अयोध्या...पूजा-अर्चना! चुनाव से पहले देखें BJP मुख्यमंत्रियों की यात्रा
AajTak
यूपी की चुनावी राजनीति में धर्म के नाम पर धुआंधार हो रहा है. काशी के बाद आज अयोध्या में भी बीजेपी का आयोजन हो रहा है. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का दल अयोध्या पहुंचा है. सरयू से हनुमान गढ़ी और फिर रामलला के दर्शन तक अयोध्या में वो सबकुछ हो रहा है जो बीजेपी कि विरोधियों के लिए बेचैन करने वाला हो सकता है. बीजेपी की ये अध्यात्मिक यात्रा जारी है. तो काशी से कारवां आगे बढ़ते-बढ़ते अयोध्या आ पहुंचा, बाबा विश्वनाथ के मंदिर को भव्यता मिल चुकी है. अब अयोध्या में जोर-शोर से राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम राम मंदिर निर्माण का साक्षी होना चाहते हैं. इतिहास बनते देखना चाहते हैं. देखिए ये एपिसोड.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.