कानपुर में बड़ा हादसा, लोडर वाहन और बस में भिड़ंत से 17 लोगों की मौत, कई ज़ख़्मी
Zee News
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरे अफसोस का इज़हार किया है.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज ज़बर्दस्त सड़क हादसा हो गया. यहां पर एक तेज रफ्तार बस लोडर को टक्कर मारने के बाद पुल से नीचे गिर गई, जिसके नतीजे में 17 लोगों की मौत हो गई है. सभी ज़ख्मी अफराद को हैलेट अस्पताल भेजा गया है. हादसे की खबर मिलते ही इलाज के इंतज़मा के लिए सीएमओ खुद हैलेट पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार हादसा कानपुर के सचेंडी में हुआ है. वहीं, इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरे अफसोस का इज़हार किया है. इसके साथ ही सीएम ने सीनियर ऑफिसरों को फौरन मौके पर पहुंच कर हर मुम्किन मदद करने के हुक्म जारी किए हैं. साथ ही ज़ख्मी अफराद को बेहतर इलाज दिलाने का भी हुक्म दिया गया है.More Related News