
कहानी उस अंपायर की जिसने नहीं दी वाइड और बनी विराट कोहली की सेंचुरी... क्या सच में 'बेईमानी' हुई? जानें नियम
AajTak
Virat Kohli Richard Kettleborough: भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में क्रिकेट अम्पायर रिचर्ड केटलबरो ने विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान एक मौके पर गेंद को कथित तौर पर वाइड (WIDE) नहीं दिया. अब इसी मसले पूरे पूरे क्रिकेट जगत में हल्ला मचा हुआ है. कई फैन्स का मानना है रिचर्ड ने ठीक नहीं किया. कौन हैं रिचर्ड केटलबरो और वाइड बॉल को लेकर क्या नियम हैं, आपको आसान भाषा में समझाते हैं.
Virat Kohli Richard kettleborough Wide ball controversy Ind Vs Ban World Cup 2023: तारीख 19 अक्टूबर 2023, जगह पुणे में मौजूद महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम. भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 में मैच नंबर 17 चल रहा था. भारत जीत के मुहाने पर पहुंच चुका था. विराट कोहली भी अपने शतक से महज 3 रनों की दूरी पर थे. उनके शतक के खातिर ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लगातार उनको स्ट्राइक दे रहे थे, ताकि वो हर हाल में शतक पूरा करें.
इसी बीच बांग्लादेश की ओर से भारतीय पारी का 42वां ओवर बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर नसुम अहमद करने आए. उन्होंने पहली ही गेंद लेग साइड की ओर फेंकी. कुछ फैन्स को लगा कि यह गेंद वाइड देनी चाहिए थे, अंपायर रिचर्ड केटलरो ने पक्षपात दिखाया और विराट कोहली को शतक बनाने का मौका दिया.
बहरहाल, विराट कोहली नसुम के नेगेटिव लाइन वाली गेंदबाजी को देखकर कुछ पल के लिए सरप्राइज रह गए. उनको ऐसा लगा कि अंपायर रिचर्ड वाइड (WIDE) दे देंगे और वह शतक से चूक जाएंगे, लेकिन रिचर्ड एकटक खड़े रहे. फिर विराट ने नसुम की एक और गेंद खेली, फिर तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना 48वां शतक जड़ दिया.
इसके बाद विराट ने अपने स्टाइल में बल्ला लहराया और पेवेलियन लौटे. यह भारत की टूर्नामेंट में लगाातार चौथी जीत रही. हालांकि, इस WIDE बॉल के निर्णय पर सोशल मीडिया पर फैन्स में 'महाभारत' हो गई. कई लोगों का मानना था यह क्लियरली वाइड गेंद थी. वाइड बॉल पर बवाल क्यों हुआ, इसे लेकर नियम क्या है ? कौन हैं अंपायर रिचर्ड केटलबरो? यही हम आपको सरल भाषा में समझाने जा रहे हैं.
क्लिक करें: कोहली के शतक के लिए अंपायर ने नहीं दी वाइड? देखें VIDEO
वाइड बॉल क्यों नहीं दी गई? आखिर किन परिस्थितियों में एक अंपायर वाइड गेंद नहीं दे सकता है? इस बारे में हमने क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबॉर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम देखे. MCC के 22.4 नियम के मुताबिक वाइड बॉल निम्न शर्तों में नहीं दी जा सकती है. मार्च 2022 में वाइड के नियमों में बदलाव हुए थे. यदि बल्लेबाज गेंद के दौरान मूव कर रहा हो तो वाइड बॉल नहीं दी जाती है. वहीं, गेंद बल्लेबाज के काफी पास से गुजरी हो. यदि गेंद बल्लेबाज के को छूती है तो अंपायर किसी डिलीवरी को वाइड नहीं मानेंगे, बल्कि तभी गेंद को वाइड करार देंगे, जब गेंद बल्लेबाज के पास से गुजरती है.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.