कभी नाम से ही कांपते थे अपराधी, आज अपनी जान बचाने के लिए भाग रही ये Female Cop; कहीं से नहीं मिली मदद
Zee News
अफगानिस्तान की टॉप पुलिस ऑफिसर रहीं गुलअफरोज ऐबतेकर को अमेरिका तालिबान के हाथों मरने के लिए छोड़ गया है. पुलिस अधिकारी ने इस आस में पांच दिनों तक काबुल हवाईअड्डे पर डेरा डाले रखा कि अमेरिकी सैनिक उन्हें अपने साथ ले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब तालिबानी उन्हें ढूंढ रहे हैं.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की अशरफ गनी सरकार में टॉप पुलिस ऑफिसर रहीं 34 वर्षीय गुलअफरोज ऐबतेकर (Gulafroz Ebtekar) अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने को मजबूर हैं. तालिबान (Taliban) उन्हें पागलों की तरह ढूंढ रहा है. ऐबतेकर ने अफगानिस्तान से निकलने के लिए अमेरिका (America) सहित कई देशों की एम्बेसी से गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. उन्होंने इस आस में काबुल हवाईअड्डे (Kabul Airport) पर कई दिन गुजारे कि अमेरिकी सैनिक उन्हें साथ ले जाएंगे, मगर वो भी उन्हें मरने के लिए छोड़ गए. ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, गुलअफरोज ऐबतेकर (Gulafroz Ebtekar) अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के आपराधिक जांच विभाग की डिप्टी चीफ थीं. उन्हें अफगान महिलाओं के लिए प्रेरणा समझा जाता है, लेकिन आज उनके लिए अपनी जान बचाना भी मुश्किल हो गया है. तालिबान लड़ाके उन्हें खोज रहे हैं और वो यहां-वहां भागने को मजबूर हैं. काबुल हवाईअड्डे पर तालिबान ने उन पर हमला भी बोला था, लेकिन वो किसी तरह वहां से बच निकलने में कामयाब रहीं. हालांकि, चूहे, बिल्ली का ये खेल शायद ही ज्यादा दिनों तक चले.More Related News