
'कन्नप्पा' को किया ट्रोल तो भगवान शंकर देंगे श्राप, बोले एक्टर रघु, जमकर हुए ट्रोल
AajTak
'कन्नप्पा' फिल्म के कास्ट मेंबर रघु बाबू ने फिल्म के ट्रोल्स को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा अगर कोई भी फिल्म 'कन्नप्पा' को ट्रोल करेगा तो उसे शंकर भगवान के क्रोध और श्राप का सामना करना पड़ेगा.
एक्टर और प्रोड्यूसर विष्णु मांचू की पौराणिक फिल्म 'कन्नप्पा' का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है. लेकिन हाल ही में फिल्म के प्रमोशनल इंवेट के दौरान, कास्ट मेंबर रघु बाबू के एक बयान ने फैंस को नाराज कर दिया है.
फिल्म के ट्रोलर को शंकर भगवान का श्राप लगेगा
तेलुगु 360 के अनुसार, रघु बाबू ने फिल्म के ट्रोल्स को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा अगर कोई भी फिल्म 'कन्नप्पा' को ट्रोल करेगा तो उसे शंकर भगवान के क्रोध और श्राप का सामना करना पड़ेगा.
यूजर ने पोस्ट पर किए कमेंट
कई लोगों को तो ये कमेंट पसंद नहीं आया. जबकि कुछ लोग इसे लेकर हंसी उड़ाने लगे. कुछ लोगों ने इसे मार्केटिंग का आसान तरीका बता दिया. एक यूजर ने लिखा मैं एक शिव भक्त के तौर पर कह सकता हूं उनके पास इतना समय नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा डर और धर्म देश में हमेशा काम आते हैं. मैंने बहुत सारे पाप किए हैं इसलिए मैं नर्क में जाऊंगा.
कब आएगी फिल्म

खबर है कि सोनू निगम, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में रविवार, 24 मार्च को परफॉर्म करने पहुंचे थे. लेकिन किसी वजह से कॉन्सर्ट के बीच हंगामा हो गया, जिसके चलते सोनू को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपद्रवि छात्रों ने सिंगर पर पत्थर और बोतलें फेंकीं.