कंगना रनौत के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होने को तैयार हैं शेखर सुमन, बोले 'ये तो मेरा फर्ज है'
AajTak
शेखर के बेटे अध्ययन सुमन और कंगना रनौत पहली बार फिल्म 'राज 2' के सेट पर, 2008 में मिले थे. फिल्म के शूट पर ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने अलग होने से पहले करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
इंडियन टीवी के आइकॉनिक चेहरों में से एक शेखर सुमन इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'हीरामंडी' में शेखर सुमन ने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया और उनके काम को जनता काफी पसंद कर रही है. अभी लोग उनके इस काम की तारीफ कर ही रहे थे कि शेखर के फिर से पॉलिटिक्स में उतरने की खबर भी आ गई.
मंगलवार को शेखर सुमन ने बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली. कुछ समय पहले ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में बड़ा नाम रह चुकीं, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी बीजेपी जॉइन की थी और वो हिमाचल के मंडी इलाके से 2024 का चुनाव भी लड़ रही हैं. शेखर सुमन और कंगना का एक पुराना इतिहास भी रहा है. कुछ साल पहले शेखर के बेटे और कंगना के रिलेशनशिप, और फिर ब्रेकअप की सुर्खियों ने काफी चर्चा बटोरी थी.
बेटे की एक्स के लिए कैम्पेन करेंगे शेखर सुमन? बीजेपी जॉइन करते ही शेखर से पूछा गया कि क्या वो इस चुनाव में कंगना के लिए चुनाव प्रचार करेंगे? IANS को इस सवाल का जवाब देते हुए शेखर ने कहा, 'अगर बुलाएंगी तो क्यों नहीं जाएंगे? ये तो मेरा फर्ज बनता है और हक भी.'
रिपोर्ट्स बताती हैं कि शेखर के बेटे अध्ययन सुमन और कंगना रनौत पहली बार फिल्म 'राज 2' के सेट पर, 2008 में मिले थे. फिल्म के शूट पर ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने अलग होने से पहले करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
शेखर ने एक दिन में लिया बीजेपी जॉइन करने का फैसला 'हीरामंडी' में अपने काम से रंग जमा रहे शेखर सुमन ने मंगलवार को बीजेपी जॉइन कर ली. एक प्रेस कांफ्रेंस को एड्रेस करते हुए शेखर ने कहा, 'कल तक मुझे नहीं पता था कि आज मैं यहां बैठा होऊंगा क्योंकि जीवन में बहुत सारी चीजें चाहे-अनचाहे हो जाती हैं. मैं बहुत पॉजिटिव थिंकिंग के साथ यहां आया हूं और मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने मुझे यहां आने का आदेश दिया.' शेखर सुमन की राजनीति में यह दूसरी पारी है. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर, पटना साहिब सीट से 2009 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. लेकिन उन्हें बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा से हार का सामना करना पड़ा था. सिन्हा ने करीब 1.67 लाख मतों के बड़े अंतर से इस सीट पर कब्जा जमाया था. बाद में 2012 में उन्होंने कांग्रेस से रिजाइन कर दिया था. उनका कहना था कि निजी और व्यावसायिक व्यस्तता के कारण पार्टी के लिए समय निकालना मुश्किल था. इस वजह से वे पार्टी छोड़ रहे हैं.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.