एलन मस्क ने की भारतीय मूल के इंजीनियर की तारीफ, कहा- 'उनके बिना हम केवल एक साधारण'...
Zee News
एलन मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा अशोक के बिना उनकी टीम सिर्फ एक सामान्य कार निर्माता होती और वे एक ऑटोनॉमी सप्लायर की अबतक खोज कर रहे होते. मस्क का यह बयान अशोक एलुस्वामी के एक पोस्ट के रिप्लाई में आया है.
नई दिल्ली: टेस्ला और spaceX के मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में मस्क ने अपने 'X'हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने टेस्ला के ऑटोपायलट टीम के पहले कर्मचारी और भारतीय मूल के इंजीनियर अशोक एलुस्वामी की जमकर तारीफ की है. मस्क ने कहा कि अशोक के बिना उनकी टीम सिर्फ एक सामान्य कार निर्माता होती और वे एक ऑटोनॉमी सप्लायर की अबतक खोज कर रहे होते.
More Related News