एनिमल की 'प्रेम और हिंसा' में क्या तलाश रहा हमारा समाज? फिल्में और वेब सीरीज ओशो और मनोविज्ञान के नजरिए से
AajTak
एनिमल फिल्म के हिंसक सीन्स के पक्ष में ये कहा जा रहा है कि ये रील स्टोरी वाली हिंसा आज के समाज की सच्ची तस्वीर दिखा रही है. साहित्य और सिनेमा को समाज की सच्ची तस्वीर पेश करनी चाहिए और इस फिल्म में यही दिखाया गया है. जो सच है उसे दिखाने में गलत क्या है? ये तर्क दिया जा रहा है कि अगर सुधारना है तो समाज में हो रही असली हिंसा के हालात को सुधारा जाना चाहिए.
सीन नंबर-1 एक टीनएज लड़का बुली करने वाले क्लासमेट्स को डराने के लिए स्कूल में ऑटेमेटिक गन लेकर पहुंच जाता है, और हर तरफ खौफ पैदा कर देता है...
सीन नंबर-2 एक शख्स हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दुश्मनों की भीड़ को काटते चला जाता है. हर तरफ गिरते सिर-हाथ-पैर, बहता खून और लाशों के ढेर...
सीन नंबर-3 वही आदमी बंदूक से लोगों के प्राइवेट पार्ट्स पर गोलियां बरसा रहा है, एक लड़की के अंडरगारमेंट खींचकर उसे छेड़ता दिख रहा है.
सीन नंबर-4 एक दूसरा शख्स अपनी शादी के मंडप में पहले मर्डर करता हुआ दिखता है फिर गेस्ट के सामने ही अपनी नई-नवेली पत्नी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित करता है. इस सीन को मैरिटल रेप की कटेगरी में रखा जा सकता है...
ये सारे सीन वासेपुर टाइप किसी गैंग की रियल स्टोरी की नहीं हैं बल्कि हाल में आई बॉलीवुड फिल्म एनिमल की रील स्टोरी है जिसपर आजकल हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, बॉलीवुड यानी हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री की एक फिल्म आई है एनिमल... रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना की एक्टिंग वाली इस फिल्म की आज हर ओर चर्चा है. सोशल मीडिया हो, व्हाट्सऐप ग्रुप्स हों या घरों की ड्राइंग रूम... हर जगह इस फिल्म को लेकर बातें हो रही हैं. एक ही परिवार में कोई इसका फैन है तो कोई इसके खिलाफ बोलता दिख रहा है. इसमें दिखाए गए फैमिली बॉन्ड और मेल शॉवेनिज्म के सीन्स की जितनी चर्चा है उतनी ही चर्चा इसमें परोसी गई हिंसा की भी है. देश की संसद तक में इस फिल्म में दिखाए गए हिंसक सीन्स की बात उठ चुकी है.
सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ युवा परिवार के लिए कुछ भी कर गुजरने जैसे डायलॉग्स दोहरा रहे हैं वहीं दूसरा तबका इसके हिंसक सीन, महिलाओं को जूते की नोंक पर रखने वाली सोच, हिंसा-खूनखराबे को समाज का छुपा हुआ सच ठहराने में बिजी है. कुछ लोग फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाए जा रहे असीमित हिंसक सीन्स पर कंट्रोल की बातें भी कर रहे हैं. लेकिन समाज, सिस्टम और हमारी सोच के लिहाज से कुछ बुनियादी बातें हैं जो इन सारी चिंताओं से अलग सीन सामने रखती है.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.