'एक Bad Night...', बोले बाइडेन, पांच और डेमोक्रेट नेताओं कर दी प्रेसीडेंट रेस से हटने की डिमांड
AajTak
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्मीदवारी के खिलाफ अब उन्हीं की पार्टी के अंदर से आवाजें उठने लगी हैं. वहीं बाइडेन ने खुद पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हरा देंगे.
अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के कम से कम पांच सांसदों ने रविवार को अपनी राय रखते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से हट जाना चाहिए.
सांसद जेरी नैडलर, मार्क टाकानो, जो मोरेल, टेड लियू और एडम स्मिथ ने 27 जून को अटलांटा में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हुई डिबेट में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद यह राय रखी.
बाइडेन की हेल्थ को लेकर उठ रहे हैं सवाल
बाइडेन खुद अपने प्रदर्शन को "एक बैड नाइट" बता चुके हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग में भी गिरावट आई है और उन्ही की पार्टी के लोगों ने बाइडेन के स्वास्थ्य पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ऐसे हालातों में वह कैसे चार साल तक देश में शासन करेंगे. वहीं बाइडेन ने दावा किया है कि कुछ भी हो जाए, वह दौड़ में बने रहेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि वह नवंबर में ट्रम्प के खिलाफ चुनाव जीतेंगे.
ये भी पढ़ें: 'राष्ट्रपति पद की रेस से अब 'ऊपरवाला' ही हटा सकता है', बाइडेन ने किया इशारा- अब रुकने वाले नहीं
हाउस माइनॉरिटी लीडर हकीम जेफ्रीज ने बाइडेन और ट्रम्प के बीच 27 जून को राष्ट्रपति पद की बहस के बाद उभरते राजनीतिक परिदृश्यों पर चर्चा करने के लिए प्रतिनिधि सभा में अपने पार्टी सहयोगियों की एक वर्चुअल बैठक बुलाई थी.
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में सभी चार आरोपियों को जमानत नहीं दी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. ब्रिटिश कोलंबिया की एक अदालत ने अपने आदेश में चारों आरोपियों को जरूरी हिरासत में रखने का आदेश दिया था. कोर्ट का कहना है कि मुकदमा शुरू होने तक सभी आरोपी हिरासत में रहेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.