एक साल में 100 फीसदी उछला महिंद्रा ग्रुप का ये शेयर, इन 5 स्टॉक्स ने दिया जोरदार रिटर्न
AajTak
Mahindra Group stocks: महिंद्रा ग्रुप के पांच शेयरों ने पिछले एक साल में जोरदार रिटर्न दिया है. महिंद्रा समूह की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर भी शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स में से एक हैं.
भारत के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप्स में से एक महिंद्रा समूह के कुछ शेयरों (Mahindra Group stocks) ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. मल्टीनेशनल बिजेनस हाउस महिंद्रा- ऑटोमोबाइल, ऑटो उपकरण, फाइनेंसियल सर्विस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और रियल स्टेट जैसे कारोबार से जुड़ा हुआ है. ऐस इक्विटी के आंकड़ों से पता चलता है कि महिंद्रा ग्रुप के पांच स्टॉक पिछले एक साल में 100 फीसदी से अधिक उछले हैं. महिंद्रा ग्रुप की लिस्टेड आठ कंपनियों में से पांच ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव
महिंद्रा ग्रुप के पांच स्टॉक्स 16 फरवरी 2022 और 15 फरवरी 2023 के बीच 100 फीसदी से अधिक चढ़े हैं. हालांकि, बाकी लिस्टेड तीन कंपनियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स में महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव ( Mahindra CIE Automotive) का शेयर रहा है. इस स्टॉक में पिछले एक साल में 103 फीसदी की तेजी आई है. एक साल पहले ये स्टॉक पहले 197.20 रुपये पर था. 15 फरवरी 2023 को ये 399.8 रुपये पर पहुंच गया.
महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों के लिए इंजन और चेसिस-फोर्ज्ड कॉम्पोनेंट्स का निर्माण और कारोबार करती है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 270 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ इस स्टॉक पर सेल रेटिंग दी है. जबकि मोतीलाल ओसवाल ने 'बाय' टैग के साथ स्टॉक को 435 रुपये पर टार्गेट प्राइस रखा है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services) के शेयर पिछले एक साल में लगभग 75 फीसदी उछलकर 262.10 रुपये पर पहुंच गए हैं. कंपनी मुख्य रूप से भारत के ग्रामीण और सेमी-अर्बन मार्केट में ऑटो लोन उपलब्ध कराती है.