इस स्टॉक ने लगाई 9100 फीसदी की जोरदार छलांग, 5 रुपये से पहुंचा 450 के पार
AajTak
यूनो मिंडा लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. मंगलवार को भी ये स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी है और व्हीकल्स के कंपोनेंट बनाती है.
यूनो मिंडा लिमिटेड (Uno Minda Limited) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले 10 साल में इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को 9,100 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल 2013 में यूनो मिंडा के एक शेयर की कीमत पांच रुपये थी. फिलहाल ये स्टॉक 450 रुपये के आसपास घूम रहा है. ये मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) फिलहाल अपने 52 वीक के उच्च स्तर 604 रुपये से 38 फीसदी से अधिक नीचे है, जिसे इसने 9 सितंबर 2022 को हिट किया था. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 1.88 फीसदी चढ़ा है. मंगलवार को ये 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 461.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
आकर्षक हो गया है वैल्यूएशन
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यूनो मिंडा को 'बाय' अपग्रेड किया है, क्योंकि पिछले एक महीने में स्टॉक की कीमत में 15 फीसदी की गिरावट को देखते हुए वैल्यूएशन अधिक आकर्षक हो गया है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि ऑटो इंडस्ट्रीज के लिए शॉर्ट टर्म में तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है.
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को उम्मीद है कि टू व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल दोनों सेगमेंट में कमजोर मांग के रुझान को देखते हुए यूनो मिंडा के लिए शॉर्ट टर्म में चुनौती बनी रहेगी. हालांकि, घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की ग्रोथ में ठीक-ठाक FY2024E में रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
अधिग्रहण को मंजूरी
कोटक ने कहा कि कंपनी ऑटोमोटिव उद्योग के डेवलपमेंट को बेहतर बनाने के लिए अच्छी स्थिति में है. हाल ही में, यूनो मिंडा ने ऐलान किया था कि उसके बोर्ड के ज्वॉइंट वेंचर के पार्टनर Kosei, जापान से Kosei मिंडा एल्युमीनियम कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में 81.69 फीसदी की हिस्सेदारी और कोसी मिंडा मोल्ड प्राइवेट लिमिटेड में 49.90 फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.