इस शख्स को माइक्रोसॉफ्ट देगा 8313 करोड़ रुपये, जानिए कौन हैं स्टीव बाल्मर
AajTak
दुनिया की आईटी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) स्टीव बाल्मर को हजारों करोड़ रुपये देने जा रही है, क्योंकि आईटी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने डिविडेंड जारी करने का फैसला लिया है.
दुनिया की आईटी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की फाइनेंशियल परफॉर्मेंशन में सुधार देखने को मिला है. इस सुधार के बाद कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है और अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) एक तिमाही के लिए 75 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान करने जा रही है. यह सालाना 3 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब दिया जाएगा. ऐसे में स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) को करीब एक अरब डॉलर यानी 8313 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा.
फोर्ब्स के मुताबिक, स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ये 2000 से 2014 तक माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के CEO रहे थे. हालांकि मौजूदा समय में माइक्रोसॉफ्ट में स्टीव बाल्मर का कोई योगदान नहीं है. स्टीव बाल्मर स्टैनफोर्ड के एमबीए प्रोग्राम को छोड़ने के बाद वह 1980 में कर्मचारी के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए थे. पहली डॉट-कॉम दुर्घटना के बाद बाल्मर ने माइक्रोसॉफ्ट को सीईओ बने और 2014 में वह माइक्रोसॉफ्ट से रिटायर हुए. इसके बाद उन्होंने एनबीए के लॉस एंजिल्स क्लिपर्स को 2 बिलियन डॉलर में खरीदा लिया.
स्टीव बाल्मर के पास करोड़ों के शेयर माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) के पास माइक्रोसॉफ्ट के 333.2 अरब डॉलर के माइक्रॉसॉफ्ट शेयर हैं. यह कंपनी में 4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. माइक्रोसॉफ्ट से रिटायर होने के बाद पहली बार स्टीव बाल्मर ने अपने शेयरों का खुलासा किया था. 4 फीसदी हिस्सेदारी की वजह से उन्हें 1 अरब डॉलर का डिविडेंड मिलेगा.
कब दिया जाएगा ये डिविडेंड? स्टीव बाल्मर को ये डिविडेंड मिलने के लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी का इंतजार है. अगर बोर्ड कोई कटौती नहीं करती है तो पूर्व सीईओ के पोर्टफोलियो में एक अरब डॉलर का डिविडेंड शामिल हो जाएगा. इसके साथ ही बाल्मर को 20 फीसदी के दर से 200 मिलियन डॉलर का टैक्स भी देना होगा. गौरतलब है कि 003 के बाद से लगातार माइक्रोसॉफ्ट के डिविडेंड भुगतान में इजाफा ही देखा गया है.
बाल्मर के पास कुल कितनी संपत्ति बाल्मर ग्रुप के को-फाउंडर स्टीव बाल्मर की संपत्ति (Steve Ballmer Net worth) ब्लूमबर्ग बिलियनॉयर्स इंडेक्स के नवंबर 2023 के मुताबिक 122 बिलियन डॉलर है और ये दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने स्टीव बाल्मर को 1980 में हायर किया था. 2014 में सत्य नडेला को सीईओ बनाया गया.