इस उद्योगपति से सुनाई अपनी कहानी, कहा- सफल होना है तो करें ये दो काम!
AajTak
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने एंटरप्रेन्योर्स को काम करने की सलाह दी है. उन्होंने एक किस्सा का जिक्र कर अपने अनुभव को शेयर किया. साथ ही बताया कि कैसे इन दो फॉर्मूले के दम पर उन्हें विदेशी जमीन पर सफलता मिली.
माइनिंग व मेटल बिजनेस (Mining And Metal Business) का बड़ा साम्राज्य खड़ा करने वाले वेदांता ग्रुप के चेयरमैन (Vedanta Group Chairman) अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अपने अनुभव या कोई घटना शेयर करते रहते हैं. आज एक बार फिर से उन्होंने युवा एंटरप्रेन्योर्स को शानदार सलाह दी है. उन्होंने एंटरप्रेन्योर्स से दो चीजों को अपने बिजनेस में अप्लाई करने को कहा है.
एंटरप्रेन्योर्स को दी सलाह
उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि अक्सर एंटरप्रेन्योर्स मुझसे पूछते हैं कि वे अपने बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाएं? मैं उन्हें केवल दो सलाह देता हूं. पहला कि अपने युवा टैलेंट को मजबूत बनाएं और दूसरा ये कि स्थानीय लोगों को बिजनेस चलाने की आजादी दें. इस दौरान अनिल अग्रवाल ने एक किस्से का भी जिक्र किया.
उन्होंने लिखा- 'साल 1990 में मुझे एक अन्य कंपनी के दिवालिया होने के बारे में पता चला. कंपनी का नाम कॉपर माइंस ऑफ तस्मानिया था, जो ऑस्ट्रेलिया में थी. मैं भारत से वहां यह देखने के लिए पहुंचा कि क्या मैं इसे खरीद सकता हूं. मुझे यह सुझाव दिया गया कि ये सौदा जोखिम भरा हो सकता है. मगर मेरा भरोसा बहुत मजबूत था.'
अच्छी अंग्रेजी नहीं आती थी
मुझे याद है कि इस सौदे को पूरा करने के लिए मैं तस्मानिया के प्रधानमंत्री से मिलने गया. मैंने नमस्कार के साथ उनका अभिवादन किया और उन्हें अपनी योजना के बारे में बताया. हालांकि, मुझे बहुत अच्छी अंग्रेजी नहीं आती थी लेकिन उन्हें समझाने के लिए मेरे पास मिट्टी और माइनिंग के बारे में काफी ज्ञान था. उन्होंने मुझे प्लांट देने का फैसला किया. हमने ये सौदा 25 लाख डॉलर में तय किया.