इजरायल: नई सरकार को मंजूरी देने के लिए 14 जून तक पार्लियामेंट में होगी वोटिंग
Zee News
लेविन ने सोमवार को पार्लियामेंट में औपचारिक ऐलान कर दिया. विपक्षी नेता यायर लैपिड ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति को सूचित किया था कि सरकार बनाने के लिए एक गठबंधन के समझौते पर इत्तेफाक हो चुकी है.
तेल अवीव: इजरायल की पार्लियामेंट 14 जून तक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हटाने वाली नई सरकार के गठन को मंजूरी देने के लिए वोटिंग करेगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक संसद अध्यक्ष यारिव लेविन, नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के एक विधायक और उनके करीबी सहयोगी ने वोटिंग के लिए निश्चित तारीख बताने से इनकार कर दिया. लेविन ने सोमवार को पार्लियामेंट में औपचारिक ऐलान कर दिया. विपक्षी नेता यायर लैपिड ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति को सूचित किया था कि सरकार बनाने के लिए एक गठबंधन के समझौते पर इत्तेफाक हो चुकी है. उन्होंने कहा कि नई सरकार को मंजूरी देने के लिए एक हफ्ते के अंदर इजरायल के कानून के मुताबिक वोटिंग होगी.More Related News