इंतजार हुआ खत्म, अगले महीने आ ही जाएगी Skoda की ये कार, जाने अपडेट फीचर्स
AajTak
देश में कोरोना की लहर के चलते Skoda Auto India की इस कार की लॉन्चिंग कई बार टल चुकी है. लेकिन अब आखिरकार उसकी ये कार अगले महीने बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. जानें कार के नए फीचर्स और पूरी खबर
देश में कोरोना की लहर के चलते Skoda Octavia की लॉन्चिंग पहले भी टल चुकी है. लेकिन अब आखिरकार कंपनी इस कार को अगले महीने भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी ने इस कार में कई नए अपडेट किए हैं. साथ ही उसकी Kushaq की डिटेल्स भी अगले महीने ही आएंगी. We will now launch the new Octavia next month. The exact format of the launch is in discussion. Full specification, trims and prices will be announced towards the end of next month. Kushaq is 95% localised and therefore spare parts will be competitive. जून में आएगा Octavia का नया मॉडल Skoda Auto India के डायरेक्ट जैक हॉलिस ने ट्विटर पर पुष्टि की है कि Octavia सेडान कार का 2021 मॉडल जून में भारतीय बाजार में लॉन्च होगा. जैक हॉलिस अक्सर ट्विटर पर स्कोडा के ग्राहकों के सवालों का जवाब देते हैं. ऐसे ही एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ऑक्टेविया के लॉन्च की पुष्टि की. इसी के साथ उन्होंने Skoda की नई कार ‘Kushaq’ से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया.Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.