इंडियन बैंक ने लॉन्च की 555 दिनों की FD स्कीम, मिल रहा है जबरदस्त ब्याज
AajTak
इंडियन बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ाने के साथ-साथ नई स्कीम भी लॉन्च की है. इसके अलावा बैंक सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर एडिशनल ब्याज ऑफर कर रहा है. नई ब्याज दरें 19 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं.
रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने के बाद से देश के प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर ब्याज दर बढ़ाने के साथ नई स्कीम भी लॉन्च कर रहे हैं. पब्लिक सेक्टर के बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 19 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं. साथ ही बैंक ने 555 दिनों की एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम भी लॉन्च की है. बैंक ने इस स्कीम का नाम ' IND Shakti 555 Days' रखा है.
555 दिनों की नई स्कीम
इंडियन बैंक की 555 दिनों वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश पर आम लोगों को सात फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटिजन को 7.15 फीसदी की दर ब्याज प्राप्त होगा. इस स्कीम में निवेश की शुरुआत 5000 रुपये से की जा सकती है.
फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर
बैंक 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 2.80 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. इंडियन बैंक अगले 30 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.00 फीसदी दर से ब्याज मिलेगा. 46 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर इंडियन बैंक 3.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
91 दिनों से 120 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर बैंक 3.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 121 और 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 3.85 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 181 और नौ महीने से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली अवधि पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.