
आज से पीएम मोदी का दिल्ली चुनाव में शुरू हो रहा बिजी शेड्यूल, उत्तर पूर्वी दिल्ली में रैली के साथ करेंगे शुरुआत
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दिल्ली के चुनावी दंगल में चुनाव प्रचार के लिए उतर रहे हैं. पीएम मोदी की पहली रैली दिल्ली के यमुनापार के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में होनी है.
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की चुनावी जंग अब प्रचार के अंतिम चरण में आ पहुंची है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की ओर से प्रचार की कमान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने संभाल रखी है. वहीं, कांग्रेस की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी कई रैलियां रद्द होने के बाद अब मैदान में आ डटे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत बड़े चेहरे प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं.
दिल्ली चुनाव की प्रचार भूमि में अब बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री होने जा रही है. पीएम मोदी 29 जनवरी को यमुनापार इलाके के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी की तीन रैलियों का कार्यक्रम बीजेपी ने बनाया है जिसमें से पहली रैली यमुना के खादर में हो रही है. पीएम मोदी मोदी की दो अन्य रैलियां 31 जनवरी और 2 फरवरी को होनी हैं. पीएम मोदी की दूसरी रैली द्वारका में होगी. तीसरी रैली का कार्यक्रम अभी सामने नहीं आया है.
पीएम की रैली को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी
प्रधानमंत्री मोदी की रैली को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक उस्मानपुर-पुश्ता रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. चार घंटे ये रोड बंद रहेगा और दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग की ओर जाने की जगह अन्य रास्तों का उपयोग करने की सलाह वाहन चालकों को दी है.
गौरतलब है कि दिल्ली में बीजेपी 1993 के बाद से अब तक कोई भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी है. बीजेपी साल 1998 के चुनाव में हार के साथ दिल्ली की सत्ता से बाहर हुई थी और पार्टी की कोशिश है कि इस बार करीब 27 साल का सूखा समाप्त कराया जा सके. बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को होगा.

खनौरी सीमा पर 200 किसानों को हिरासत में लिया गया है, जबकि शंभू सीमा पर लगभग 300 किसान मौजूद हैं, जिन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जा सकता है. किसानों और पुलिस के बीच झड़प के बाद, खनौरी सीमा और आसपास के संगरूर और पटियाला जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. इसके अलावा भी पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

Gurugram: शराब कारोबारी को गोलियों से भूना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन, गैंगस्टर नरेश सेठी पर शक
गुरुग्राम में शराब कारोबारी बलजीत की हत्या के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. गैंगस्टर नरेश सेठी ने शराब कारोबार में एकछत्र राज कायम रखने के लिए साजिश रची. पुलिस ने इस मामले में 20 हजार के इनामी शूटर टेक चंद उर्फ मोहित को गिरफ्तार किया है.

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां बैठक में उपस्थित रहे.

नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी फहीम खान सहित 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. औरंगजेब विवाद पर सियासत गरम है, जहां कुछ नेता इसे अप्रासंगिक बता रहे हैं तो कुछ इसे मराठी अस्मिता से जोड़ रहे हैं. देखें.