अस्पताल में दाखिल करने से किया इनकार, महिला की सड़क पर हुई मौत, अदनान खान ने की मदद
Zee News
महिला के पति ने कहा कि जब मैंने डॉक्टर को मेरी पत्नी को एडमिट करने के लिए कहा तो उसने कहा कि वह उन दवाओं के साथ ठीक हो जाएगी जो उसने तय की थी और हमें वापस भेज दिया.
पीलीभीत: क्रोनिक रीनल बीमारी से पीड़ित एक 55 साल की महिला सड़क पर गिर गई, जिसके बाद उसकी लाश घंटों तक फुटपाथ पर पड़ी रही. महिला के पति के बार-बार फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस हेल्पलाइन सेवा से उसे कोई मदद नहीं मिली. शुक्रवार को महिला लूंगश्री ने असहनीय दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद कासिमपुर गांव के रहने वाले किसान दंपति इलाज के लिए पीलीभीत शहर पहुंचे थे. महिला के पति बृजेश कुमार का कहना है कि चूंकि उसकी हालत बिगड़ रही थी, इसलिए मैं उसे अस्पताल ले आया लेकिन डॉक्टर ने उसकी जांच किए बिना भी कुछ दवाएं लिखीं. जब मैंने डॉक्टर को मेरी पत्नी को एडमिट करने के लिए कहा तो उसने कहा कि वह उन दवाओं के साथ ठीक हो जाएगी जो उसने तय की थी और हमें वापस भेज दिया.More Related News