'अशफाक है दिल कितना, तेरे प्यार में', जानिए क्या है अशफ़ाक़ शब्द का मतलब
Zee News
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का गाना 'तेरे प्यार में' (Terre Pyaar Mein) 20 अगस्त को रिलीज हुआ था. जिसे अब तक 152 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
नई दिल्ली: अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का अगस्त महीने में एक गाना रिलीज हुआ है. इस गाने का नाम है 'तेरे प्यार में' (Terre Pyaar Mein). हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के इस गाने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके चाहने वालों में कमी नहीं आई है और आज भी लोग उनके नए गानों का बेसब्री से इंतेजार करते हैं.
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का गाना 'तेरे प्यार में' (Terre Pyaar Mein) 20 अगस्त को रिलीज हुआ था. जिसे अब तक 152 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 'तेरे प्यार में' गाने में हिमेश रेशमिया ने खुद ही एक्टिंग की है, खुद ही गाया है, खुद ही लिखा है. हिमेश रेशमिया जब भी कोई नया गाना लेकर आते हैं तो लोग उनके गानें ढेर सारा प्यार देते हैं. ठीक उसी तरह लोगों ने 'तेरे प्यार में' गाने को दिया है.