अल्जाइमर रोगियों के इलाज के लिए FDA ने नई दवा को दी मंजूरी, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
Zee News
एफडीए ने कहा कि 3,482 रोगियों का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन अलग-अलग अध्ययनों में एडुहेल्म के प्रभाव के मूल्यांकन के आधार पर इसे मंजूरी दी गई है...
नई दिल्ली: दुनिया भर के कई देशों में कोरोना कहर के बीच अमेरिका से राहत की खबर है. अल्जाइमर रोग (Alzheimer’s Disease) के इलाज के लिए बायोजेन (Biogen) द्वारा तैयार की गई दवा एडुहेल्म (Aduhelm) को अमेरिकी दवा नियामक फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food And Drug Administration) ने मंजूरी दे दी है. एडुहेल्म को मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद जगी है कि हजारों लोग इससे फायदा उठा सकेंगे. एडुहेल्म को मंजूरी मिलने के बाद यह अमेरिकी नियामकों द्वारा स्वीकृत लगभग दो दशकों में इस बीमारी के लिए पहली नई दवा है, जबकि 2003 के बाद से अल्जाइमर के लिए स्वीकृत पहला नया उपचार है. एफडीए ने कहा कि 3,482 रोगियों का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन अलग-अलग अध्ययनों में एडुहेल्म के प्रभाव के मूल्यांकन के आधार पर इसे मंजूरी दी गई है.