अरबपति बने Zomato CEO दीपिंदर गोयल... शेयर बना रॉकेट तो अचानक इतनी बढ़ गई नेटवर्थ!
AajTak
Zomato CEO Becomes Billionaire : सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान जोमैटो का शेयर तूफानी तेजी के साथ भागता नजर आया और 3 फीसदी से ज्यादा उछलकर नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. इसका असर सीईओ दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ पर भी दिखा.
फ़ूड डिलीवरी स्टार्टअप जोमैटो (Zomato) आज एक नहीं बल्कि तीन वजह से सुर्खियों में है. इनमें से सबसे बड़ी ये है कि कंपनी के फाउंडर और सीईओ (Zomato CEO) दीपिंदर गोयल अब अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं, सोमवार को जोमैटो के शेयरों में आई जोरदार तेजी के चलते कंपनी में उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू अचानक बढ़कर 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है. Zomato Share सप्ताह के पहले दिन बाजार में तेजी के बीच 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया.
जोमैटो में हिस्सेदारी 1 अरब डॉलर के पार Zomato के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) की उनके ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी सोमवार को 1 अरब डॉलर के पार निकल गई. फोर्ब्स के मुताबिक, इसके चलते जोमैटो सीईओ की नेटवर्थ (Zomato CEO Net Worth) बढ़कर 1.4 अरब डॉलर हो गई है. दीपिंदर गोयल के नेटवर्थ में ये जोरदार उछाल जोमैटो द्वारा प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा करने की रिपोर्ट्स के बाद स्टॉक में आई तेजी के चलते देखने को मिला है.
इधर बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस... उधर भागा शेयर रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोमैटो ने दिल्ली और बेंगलुरु के ग्राहकों के लिए अपनी प्लटफॉर्म फीस में 1 रुपये की बढ़ोतरी (Zomato Hike Platform Fees) की है. पहले जोमैटो अपने प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर करने वाले ग्राहक से 5 रुपये प्रति ऑर्डर शुल्क वसूल रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 6 रुपये करने का ऐलान किया गया है. इससे कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी पर पॉजिटिव इफेक्ट पड़ने की उम्मीद का असर सोमवार को कंपनी के शेयर पर दिखाई दिया और ये 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 232 रुपये पर ट्रेड करने लगा.
ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Zomato Share सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के साथ कारोबार स्टार्ट हुआ. इस बीच Zomato Stock अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त बनाते हुए 225 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही देर के कारोबार में ये 3 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 232 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. बता दें कि ये जोमैटो स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल भी है. शेयर के भाव में उछाल के चलते जोमैटो का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़ा है और ये (Zomato MCap) 1.98 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
बीती तिमाही में IPL Season, T20 Cricket World Cup और देश भर में भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते लोग घरों में ज्यादा रहे और इस दौरान जोमैटो पर जमकर ऑर्ड किए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को फूड डिलीवरी बिजनेस ने जबरदस्त उछाल दर्ज की उम्मीद है.
CEO गोयल के पास कंपनी के इतने शेयर Zomato के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, सीईओ दीपिंदर गोयल के पास कंपनी के 36,94,71,500 शेयर थे, जो कंपनी में 4.26 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर थे. सोमवार को शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान जब जोमैटो के शेयर ने 232 रुपये का नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ, तो इसके साथ ही जोमैटो सीईओ की हिस्सेदारी के मूल्य में भी जोरदार इजाफा हुआ और 36.94 करोड़ शेयरों की कीमत करीब 8500 करोड़ रुपये के आस-पास पहुंच गई.