अमेरिका ने अफगानिस्तान में छोड़े 73 एयरक्राफ्ट, इस कारण तालिबान नहीं कर पाएगा इस्तेमाल
Zee News
काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर अमेरिका के शिनूक और MD जैसे लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स खड़े हैं, लेकिन इन विमानों को तालिबान कभी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा क्योंकि अमेरिकी सेना (US Army) इन हेलीकॉप्टर्स को निष्क्रिय कर गई है.
काबुल: अमेरिकी सेना ने सोमवार रात को काबुल छोड़ दिया और उनके जाते ही तालिबान (Taliban) ने काबुल एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया, लेकिन यहां रखे विमानों को तालिबान कभी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी सेना (US Army) इन विमानों को निष्क्रिय कर गई है. इसके बाद अब ये विमान एक उड़न कबाड़ा बनकर रह गए हैं. जब पहली बार मिले तालिबान-हिंदुस्तान! उड़न कबाड़ा. ये नाम इसलिए क्योंकि काबुल एयरपोर्ट पर जितने भी एयरक्राफ्ट हैं, जिन्हें अमेरिका काबुल में ही छोड़कर भाग गया. अमेरिका का दावा है कि वो सभी बेकार हैं. उसने दावा किया है कि जितने भी अमेरिकी एयरक्राफ्ट तालिबान के कब्जे में हैं, उनमें से एक भी तालिबान के काम नहीं आएगा. ना ही तालिबानी उसे उड़ा पाएंगे, क्योंकि काबुल छोड़ने से पहले अमेरिकी सैनिकों ने सभी एयरक्राफ्ट को डैमेज कर दिया. — Zee News (@ZeeNews)More Related News