अमेरिका की इस फ्लाइट ने उड़ाए होश, विमान लैंड करते ही पहिए में फंसी मिली लाश
Zee News
America News: युनाइटे एयरलाइंस की ओर से जांच की जा रही है कि वह मृत व्यक्ति कौन था, वह वहां तक कैसे पहुंचा और कितने वक्त तक ऐसे ही छुपा रहा. एयरलाइन का कहना है कि जब तक फ्लाइट ने जब उड़ान भरी थी तब तक सबकुछ ठीक था.
नई दिल्ली: America News: अमेरिका के शिकागो में एक अजीब घटना देखने को मिली है. बता दें कि ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उड़ाने भरने वाले एक विमान में लाश फंसी मिली है. यह लाश विमान के एक पहिए में फंसी थी, जिसे देखते ही वहां हड़कंप मच गया.
More Related News