अब देश के हर बोर्ड में होगी एक जैसी पढ़ाई, जानिए- क्यों सरकार ला रही ये चेंज?
AajTak
पूरे देश में 60 से ज्यादा एजुकेशन बोर्ड हैं. इनमें करोड़ों छात्र पढ़ते हैं. बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद सभी छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं. इन परीक्षाओं का पैटर्न पूरे देश के लिए एक जैसा होता है. फिर बोर्ड का करीकुलम अलग क्यों? जानिए- सरकार की तैयारी.
देश में वर्तमान में लगभग 60 स्कूल परीक्षा बोर्ड हैं. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलग अलग बोर्ड हैं. लेकिन सच पूछिए तो सबका एक ही लक्ष्य है. वो है बच्चों को एक जैसी शिक्षा प्रदान करना. लेकिन ऐसा देखा गया कि अलग-अलग बोर्ड अपने अपने करिकुलम, अपने स्कूल मूल्यांकन और अपनी अलग परीक्षा प्रणाली से चलते हैं. अब सरकार इसे समरूपता में ढालने का काम कर रही है. इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और नेशनल असेसमेंट रेगुलेटर 'परख' द्वारा तैयारी कर रही है.
क्या है परख? परख का फुल फॉर्म है- Performance Assessment, Review, and Analysis of Knowledge for Holistic Development, अर्थात समग्र विकास के लिए प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा और ज्ञान का विश्लेषण. इसके जरिये भारत में सभी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड परख की गाइडलाइंस के अनुसार ऑब्जर्व करेंगे. इसी के अनुसार स्कूलों में पढ़ाएंगे और मूल्यांकन करेंगे. परख के अनुसार, छात्रों को इंडस्ट्री स्पेसिफिक शिक्षा प्रदान करने के लिए इवैल्यूएशन स्टैंडर्ड और असेसमेंट को तैयार करने पर जोर दिया जाता है.
क्यों है इस 'चेंज' की जरूरत? केंद्र सरकार की एक स्टडी में सामने आया था कि देश के कई शिक्षा बोर्डों में कक्षा 10 और कक्षा 12 में अलग अलग पाठ्यक्रम (Syllabus) और मूल्यांकन मानदंड (Assessment Criteria) है. राज्य बोर्ड और सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी सबका तरीका अलग है. ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के सामने एक असमानता की स्थिति पैदा होती है. इससे कुछ छात्रों को इसका फायदा मिलता है, वहीं कुछ को इसका नुकसान उठाना पड़ता है.
NEP 2020 से हो रहा ये बदलाव बीते माह मई 2023 में शिक्षा मंत्रालय ने स्टडी का हवाला देते हुए कहा था कि देश में साल 2021-22 में 60 एजुकेशनल बोर्ड थे. इसके पीछे उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की उस सिफारिश को लागू करना था जिसमें कहा गया है कि देश के सभी स्कूल बोर्डों के स्टूडेंट्स के लिए एक समान बेंचमार्क होना चाहिए. इसका उद्देश्य स्टूडेंटस का समग्र विकास है. यह स्टडी 'परख' को देश के सभी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्डों के लिए छात्र मूल्यांकन और मूल्यांकन के लिए मानदंड, मानक और दिशानिर्देश निर्धारित करने में सक्षम बनाने की कवायद का हिस्सा था. निश्चित रूप से शिक्षा राज्य का विषय है और सभी राज्यों ने NEP 2020 को अभी अपनाया भी नहीं है.
सभी बोर्ड एक जैसा पैटर्न करें भारत की टॉप स्कूल सिलेबस सेटिंग बॉडी देश के सभी बोर्डों में क्लास 10 व 12 के लिए एक नेशनवाइड स्टैंडर्ड असेसमेंट प्रोटोकॉल तैयार करने में साथ आने के लिए तैयार है. इसके जरिये अलग अलग बोर्ड में क्लास 10 व 12 में पास रेट एक समान हो. साथ ही परफॉर्मेंस में भी समानता नजर आए.
नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) संस्था सभी बोर्ड्स के लिए सिलेबस और टेक्स्ट बुक तैयार करती है. एनसीईआरटी की ओर से तैयार किया गया रेगुलेटर परख अब देश भर के बोर्ड को सलाह देगा कि एग्जॉस में क्वैश्चन पैटर्न और पेपर्स के असेसमेंट आदि में यह सजेशन दें कि कैसे इस सभी बोर्ड के प्रोसेस को एक स्टैंडर्ड तरीके से समानता दी जा सकती है.
Delhi Pollution: सर्द मौसम की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आलम यह है कि नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छा गई है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में समस्या से लेकर गले में जलन तक की परेशानी से जूझते हुए देखा जा रहा है.
Redmi A4 5G Launch in India: Xiaomi के सस्ते फोन Redmi A4 5G को खरीदते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन इस पर आपको Airtel 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में तो इस बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन स्पेक्स पेज पर एक छोटी डिटेल जरूर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
UP Police Recruitment Scam: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2020-21 में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी. जांच में सामने आया कि सात अभ्यर्थियों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर गैंग की मदद से अपनी जगह सॉल्वर गैंग के डमी कैंडिडेंट्स को बैठाया था.
Hyundai Ioniq 9 साइज में काफी बड़ी है और कंपनी ने इसके केबिन में बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट के साथ इसके व्हीलबेस को भी लंबा बनाया है. इसमें थर्ड-रो (तीसरी पंक्ति) में पीछे की तरफ घूमने वाली सीट दी गई है. इसके अलाव ये कार व्हीकल टू लोड (V2L) फीचर से भी लैस है, जिससे आप दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी पावर दे सकते हैं.
इस प्रक्रिया की सफलता की जांच करने के लिए पहले मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. मॉक टेस्ट में चार अलग-अलग पारियों में 400 स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा, और इसके लिए छात्रों को 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अगर यह टैबलेट बेस्ड टेस्ट प्रक्रिया सही तरीके से आयोजित होती है, तो भविष्य में कर्मचारी चयन बोर्ड की छोटी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी टैबलेट मोड पर परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई जाएगी.
गुड़गांव की सबसे महंगी सोसायटी ‘द कैमिलियास’ में फ्लैट का मालिक होना एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. यहां रहना हर किसी का सपना होता है, लेकिन भारत में शायद 0.1% लोग ही इस सपने को पूरा करने की क्षमता रखते हैं. फिर भी, आम लोगों के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि आखिर करोड़ों के इन फ्लैट्स का अंदरूनी नजारा कैसा होता है.