अब देश के हर बोर्ड में होगी एक जैसी पढ़ाई, जानिए- क्यों सरकार ला रही ये चेंज?
AajTak
पूरे देश में 60 से ज्यादा एजुकेशन बोर्ड हैं. इनमें करोड़ों छात्र पढ़ते हैं. बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद सभी छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं. इन परीक्षाओं का पैटर्न पूरे देश के लिए एक जैसा होता है. फिर बोर्ड का करीकुलम अलग क्यों? जानिए- सरकार की तैयारी.
देश में वर्तमान में लगभग 60 स्कूल परीक्षा बोर्ड हैं. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलग अलग बोर्ड हैं. लेकिन सच पूछिए तो सबका एक ही लक्ष्य है. वो है बच्चों को एक जैसी शिक्षा प्रदान करना. लेकिन ऐसा देखा गया कि अलग-अलग बोर्ड अपने अपने करिकुलम, अपने स्कूल मूल्यांकन और अपनी अलग परीक्षा प्रणाली से चलते हैं. अब सरकार इसे समरूपता में ढालने का काम कर रही है. इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और नेशनल असेसमेंट रेगुलेटर 'परख' द्वारा तैयारी कर रही है.
क्या है परख? परख का फुल फॉर्म है- Performance Assessment, Review, and Analysis of Knowledge for Holistic Development, अर्थात समग्र विकास के लिए प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा और ज्ञान का विश्लेषण. इसके जरिये भारत में सभी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड परख की गाइडलाइंस के अनुसार ऑब्जर्व करेंगे. इसी के अनुसार स्कूलों में पढ़ाएंगे और मूल्यांकन करेंगे. परख के अनुसार, छात्रों को इंडस्ट्री स्पेसिफिक शिक्षा प्रदान करने के लिए इवैल्यूएशन स्टैंडर्ड और असेसमेंट को तैयार करने पर जोर दिया जाता है.
क्यों है इस 'चेंज' की जरूरत? केंद्र सरकार की एक स्टडी में सामने आया था कि देश के कई शिक्षा बोर्डों में कक्षा 10 और कक्षा 12 में अलग अलग पाठ्यक्रम (Syllabus) और मूल्यांकन मानदंड (Assessment Criteria) है. राज्य बोर्ड और सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी सबका तरीका अलग है. ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के सामने एक असमानता की स्थिति पैदा होती है. इससे कुछ छात्रों को इसका फायदा मिलता है, वहीं कुछ को इसका नुकसान उठाना पड़ता है.
NEP 2020 से हो रहा ये बदलाव बीते माह मई 2023 में शिक्षा मंत्रालय ने स्टडी का हवाला देते हुए कहा था कि देश में साल 2021-22 में 60 एजुकेशनल बोर्ड थे. इसके पीछे उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की उस सिफारिश को लागू करना था जिसमें कहा गया है कि देश के सभी स्कूल बोर्डों के स्टूडेंट्स के लिए एक समान बेंचमार्क होना चाहिए. इसका उद्देश्य स्टूडेंटस का समग्र विकास है. यह स्टडी 'परख' को देश के सभी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्डों के लिए छात्र मूल्यांकन और मूल्यांकन के लिए मानदंड, मानक और दिशानिर्देश निर्धारित करने में सक्षम बनाने की कवायद का हिस्सा था. निश्चित रूप से शिक्षा राज्य का विषय है और सभी राज्यों ने NEP 2020 को अभी अपनाया भी नहीं है.
सभी बोर्ड एक जैसा पैटर्न करें भारत की टॉप स्कूल सिलेबस सेटिंग बॉडी देश के सभी बोर्डों में क्लास 10 व 12 के लिए एक नेशनवाइड स्टैंडर्ड असेसमेंट प्रोटोकॉल तैयार करने में साथ आने के लिए तैयार है. इसके जरिये अलग अलग बोर्ड में क्लास 10 व 12 में पास रेट एक समान हो. साथ ही परफॉर्मेंस में भी समानता नजर आए.
नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) संस्था सभी बोर्ड्स के लिए सिलेबस और टेक्स्ट बुक तैयार करती है. एनसीईआरटी की ओर से तैयार किया गया रेगुलेटर परख अब देश भर के बोर्ड को सलाह देगा कि एग्जॉस में क्वैश्चन पैटर्न और पेपर्स के असेसमेंट आदि में यह सजेशन दें कि कैसे इस सभी बोर्ड के प्रोसेस को एक स्टैंडर्ड तरीके से समानता दी जा सकती है.
हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान ने देश में वर्किंग कल्चर पर बहस खड़ी कर दी. उन्होंने कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे, यानी रविवार समेत काम करने की सलाह दी, जो कई लोगों को बेतुकी और अव्यावहारिक लगी. यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत में पहले से ही लोग अत्यधिक काम के बोझ से जूझ रहे हैं.
वनप्लस 13 का भारत में लॉन्च हो चुका है और इसे हफ्ते भर इस्तेमाल किया गया है. यह जानना दिलचस्प होगा कि नया फ्लैगशिप फोन वास्तविक दुनिया में कैसा प्रदर्शन कर रहा है. वनप्लस 12 से तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है, विशेष रूप से डिजाइन भाषा में परिवर्तन हुआ है. हालांकि, कैमरा लगभग वैसा ही है जैसे वनप्लस 12 में था.
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इससे पहले आजतक ने प्रयागराज में धर्म संसद का आयोजन किया. धर्म संसद के सनातन, संस्कृति, सभ्यता सत्र में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत नवल किशोर दास, हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास और महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा मां हेमांगी सखी ने भाग लिया.
OnePlus 13 Sale: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus 13 पर विचार कर सकते हैं. ये हैंडसेट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें आपको दमदार कैमरा और दूसरे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
AI किसी के लिए वरदान की तरह है तो किसी के लिए मुसीबत. ऐसे ही एक शख्स ने Reditt पर अपना एक्स्पीरिएंस शेयर किया है. उसने बताया है कि AI के जरिए उसने 1000 जॉब्स के लिए अप्लाई किया. दिलचस्प ये है कि AI ने खुद ही अलग अलग जगहों पर उसके लिए अप्लाई किया. शख्स ने ऐसा कोड तैयार किया जिससे उसके पास 50 कंपनियों की तरफ से इंटरव्यू के लिए मेल आया. लेकिन ऐसा कैसे मुमकिन है? आइए जानते हैं इस वीडियो में.