अब जेल में TV देख सकेगा गैंगस्टर Mukhtar Ansari, अपील के बाद अदालत ने दी इजाज़त
Zee News
मुख्तार अंसारी ने कोर्ट को बताया था कि कि वह स्पोर्ट्स का बहुत शौकीन है, इसलिए ओलंपिक देखने के लिए उसके बैरक में टीवी (TV In Barrack) लगाने की इजाज़त दी जाए.
बांदा: गैंगस्टर एक्ट में बांदा जेल में बंद यूपी के माफिया और बीएसपी नेता मुख्तार अंसारी (Gangstar Mukhtar Ansari) की अपील कुबूल कर ली गई है. अब कोर्ट के आदेश के बाद बांदा जेल में बंद डॉन के बैरक में टीवी लगाया जाएगा. मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से अपने बैरक में टीवी लगाए जाने का मुतालबा किया था. मुख्तार अंसारी ने कोर्ट को बताया था कि कि वह स्पोर्ट्स का बहुत शौकीन है, इसलिए ओलंपिक देखने के लिए उसके बैरक में टीवी (TV In Barrack) लगाने की इजाज़त दी जाए. गौरतलब है कि ये हुक्म कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की तरफ से दाखिल की गई दरखास्त पर जारी किया है. अदालत ने दोनों फरीकों की दलील सुनने के बाद जेल मैनुअल और हुकूमत के आदेश की बुनियाद पर मुख्तार अंसारी के बैरक में टीवी मुहैया कराने के फरमान जारी किए हैं.More Related News