अजान विवाद पर बोलीं अनुराधा पौडवाल, जगराते बंद हुए फिर लाउडस्पीकर पर अजान क्यों नहीं? कानून सबके लिए समान
AajTak
Anuradha Paudwal Azaan Loudspeaker Controversy: अनुराधा पौडवाल ने कहा कि हमारे जितने भी जगराते हुए, वह बंद हुए. यह हमारी संस्कृति थी न, लेकिन इसे बंद किया गया, क्योंकि 10 बजे के बाद लोगों को तकलीफ होती थी.
Anuradha Paudwal Azaan Loudspeaker Controversy: प्लेबैक सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) एक बार अजान कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं. अब अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) भी इसे लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू में अनुराधा पौडवाल ने कहा था कि वह कई देश घूमी हैं. जिस तरह लाउडस्पीकर पर अजान भारत में होती है, उस तरह कहीं उन्होंने होती नहीं देखी. मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान होती है, जिसकी वजह से बाकी लोग भी स्पीकर चलाते हैं. मिडिल ईस्ट में तो लाउडस्पीकर पर अजान बैन है.
सिंगर ने रखा अपना पक्ष हाल ही में आजतक चैनल संग बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे जितने भी जगराते हुए, वह बंद हुए. यह हमारी संस्कृति थी न, लेकिन इसे बंद किया गया, क्योंकि 10 बजे के बाद लोगों को तकलीफ होती है. यहां पर मुद्दा यह नहीं कि कौन सा मजहब है. यहां तकलीफ लाउडस्पीकर है. अगर ये लोग बजाते हैं तो हम क्यों न बजाएं, ऐसे तो दुनिया एक मेला बन जाएगी. हर कोई भेड़चाल में चलने लगेगा.
अनुराधा पौडवाल ने कहा कि यहां हमें शांति से रहने की जरूरत है. एक-दूसरे को तकलीफ न हो, यह देखना है. मेरा इतना ही कहना है कि अगर एक कानून बनता है कि 10 बजे के बाद लोगों को तेज आवाज से तकलीफ होती है. इतने लोगों की रोजी-रोटी जगराते में गाकर चलती थी, लेकिन उसे बंद किया गया. किसी ने कोई आवाज नहीं उठाई. अगर एक कानून बनता है तो सबके लिए एक जैसा होना चाहिए. कर्नाटक सरकार ने बोला है कि कोई भी लाउडस्पीकर अगर चलाते हैं तो यह एक निर्धारित डेसिबल तक ही चला सकते हैं. मुझे लगता है कि यह एक अच्छी चीज है. 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद हो गए तो हमारी भी संस्कृति बंद हो गई. कानून सबके लिए एक जैसा हो.
मुस्लिम मुल्कों में अजान लाउडस्पीकर पर नहीं होती फिर भारत में क्यों? बोलीं Anuradha Paudwal
अनुराधा पौडवाल ने दी सफाई अनुराधा पौडवाल ने आखिर में कहा कि कानून हो तो सबके लिए एक जैसा होना चाहिए. एक सिंपल सी चीज है. अगर लाउडस्पीकर पर अजान हो रही है तो जगराते भी 10 बजे के बाद तक होने चाहिए. बतौर आर्टिस्ट में कहना चाहती हूं कि 10 साल पहले तक बहुत से जगराते हुआ करते थे, लेकिन जबसे यह 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद हुए, तबसे हमने एक भी जगराते नहीं किए हैं. जब हम बने हुए आर्टिस्ट्स के जगराते बंद हो गए तो छोटे-छोटे आर्टिस्ट कहां जाएंगे. वह तो उनकी रोजी-रोटी थी, लेकिन बंद हो गई. कानून होता है तो सबके लिए होना चाहिए. एक के जोर-जोर से बजे और दूसरे के लिए यह बंद ही हो जाए, यह गलत है. एक जगराते में 10-15 लोग शामिल होते थे, जब यह संस्कृति बंद हुई तो सोचिए कितने लोगों की रोजी-रोटी बंद हुई.
अजान विवाद में घिरे सोनू निगम का लोगों को संदेश, ये सभी के साथ आने का समय
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.