अकांक्षा पाल का डे आउट: जिम में बहा रहीं पसीने, सेट की तैयारी, बताया करियर प्लान
AajTak
जी टीवी के सीरियल 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में निमरत का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अकांक्षा पाल के साथ सास बहु बेटियां की टीम ने हाल ही में एक पूरा दिन बिताया, जिसमें उन्होंने कई सारी बातें शेयर की. उन्होंने अपने सेट से लेकर अपना डेली रूटीन भी सभी दर्शकों के साथ शेयर किया.
जी टीवी के सीरियल 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में निमरत का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अकांक्षा पाल के साथ सास बहु बेटियां की टीम ने हाल ही में एक पूरा दिन बिताया, जिसमें उन्होंने कई सारी बातें शेयर की. उन्होंने अपने सेट से लेकर अपना डेली रूटीन भी सभी दर्शकों के साथ शेयर किया. अकांक्षा ने सबसे पहले अपने दिन की शुरुआत जिम में वर्कआउट से की, जहां उन्होंने जमकर कसरत की. उन्होंने अपने वेट लॉस के सफर के बारे में भी सभी को बताया.
जिम में बहाया पसीना
अकांक्षा ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया था. सेट पर भी लोग उन्हें इसके बारे में कहते थे जिसे सुनकर उन्हें काफी बुरा भी लगता था. उस दिन से अकांक्षा ने वजन घटाने का फैसला किया जिसके बाद वो काफी फिट हो गई हैं. अकांक्षा ने इसी बीच ये भी बताया कि जिस दिन जिम में लेग डे होता है, उस दिन उन्हें बड़ी तकलीफ होती है क्योंकि सेट पर शूट काफी लंबे समय तक चलता है. जिसके कारण कई बार एक्टर्स को खड़ा रहना पड़ता है, और पैरो में दर्द बढ़ने के कारण उन्हें काफी मुश्किल होती है.
काम से पहले भगवान का आशीर्वाद
अकांक्षा अपने सेट पर जाने से पहले कोशिश करती हैं कि वो मंदिर जाकर भगवान से प्रार्थना करें. उन्होंने बताया कि वो भगवान का शुक्रगुजार करती हैं कि उन्होंने उनको इतना सब दिया. अकांक्षा का कहना है कि वो अगले साल यानी 2025 में गणेश जी को अपने घर में स्थापित करना चाहेंगी ताकि वो उनसे भरपूर आशीर्वाद ले सकें.
इसी बीच अकांक्षा ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में भी बताया. उनका कहना है कि उन्होंने 12वी क्लास तक एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन उन्होंने जब सोचा तो वो उसके पीछे लग गई और अब टीवी में भी अच्छा काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनका पहला सीरियल साल 2020 में लॉकडाउन के समय आया था. जी टीवी के सीरियल से पहले उन्होंने दो सीरियल किए हैं, जो उतने नहीं चल पाए थे.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.