राज़ ठाकरे ने महाराष्ट्र के अस्तित्व के सामने छोटे झगड़ों को नज़रअंदाज करने की बात कही है. उद्धव ठाकरे ने भी इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, लेकिन एक शर्त रखी है कि महाराष्ट्र के हित के खिलाफ जाने वालों को घर में जगह नहीं दी जाएगी. दोनों भाइयों के बीच राजनीतिक गठबंधन की संभावना अभी कम है, लेकिन मराठी हित के मुद्दे पर एकजुट होने की बात सामने आई है.
वक्फ संपत्ति, सीएए और मॉब लिंचिंग जैसे विवादास्पद मुद्दों पर तीखी बहस हुई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए गए। वक्फ बोर्ड और सेंट्रल वक्फ काउंसिल के गठन पर रोक लगाने के कोर्ट के आदेश की चर्चा हुई। राम मंदिर ट्रस्ट और वक्फ बोर्ड के टैक्स भुगतान की तुलना की गई। मुर्शिदाबाद हिंसा और मॉब लिंचिंग की निंदा की गई.
आजकल के दौर में लोगों में नींद की कमी एक सामान्य समस्या बन चुकी है. देर तक काम करने, मोबाइल देखने, टीवी देखने या लैपटॉप पर काम करने की वजह से लोग पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं. डॉक्टरों के अनुसार, हर व्यक्ति को 7 से 8 घंटे जरूर सोना चाहिए. पर्याप्त नींद न लेने से शरीर में हार्मोनल असंतुलन, प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होना और हृदय रोग और मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है.
कांगो नदी में हुए दर्दनाक नाव हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. रॉयटर्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 148 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों यात्री अब भी लापता हैं.कांगो रिवर अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे लंबी नदी है .यह नदी मध्य अफ्रीका से होकर बहती है और इसका अधिकांश हिस्सा डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) में स्थित है.
मुर्शीदाबाद में हिंसा के बाद राज्यपाल सी वी आनंद बोस और राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने दौरा किया. राज्यपाल ने पीड़ितों से मिलकर न्याय का विश्वास दिलाया. एनसीडब्ल्यू की टीम ने भी स्थिति का निरीक्षण किया और हिंसा प्रभावित महिलाओं से मुलाकात की. इस बीच, विश्व हिंदू परिषद ने हिंसा के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
HDFC Bank ने साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 25 के मार्च तिमाही में स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट में 6.7 फीसदी की ग्रोथ देखी है, जो 17,616 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह एनालिस्ट के अनुमान से भी ज्यादा है. HDFC Bank ने कहा कि बोर्ड ने 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 38,000 करोड़ रुपये का तगादा किया है. यह मांग 1971 में दोनों देशों के अलग होने के समय की संयुक्त संपत्ति से बांग्लादेश के हिस्से और 1970 के चक्रवात में मिली मदद के लिए है. इसके अलावा, बांग्लादेश ने 3 लाख से अधिक फंसे हुए पाकिस्तानियों की वापसी का मुद्दा भी उठाया है, जो 1971 की जंग में पाकिस्तान का साथ देने के कारण बांग्लादेश में कठिन परिस्थितियों में रह रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा एक से पांचवीं तक हिंदी को अनिवार्य करने का फैसला किया है. यह नई शिक्षा नीति के तहत तीन भाषा फॉर्मूले का हिस्सा है. विपक्ष ने इसे मराठी अस्मिता से जोड़कर विरोध शुरू कर दिया है. विरोधियों का कहना है कि प्राथमिक कक्षाओं में तीन भाषाओं का बोझ बच्चों पर ज्यादा होगा और हिंदी को थोपा नहीं जाना चाहिए.
बांग्लादेश के दिनाजपुर में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई. इस पर विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा कि अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है कि वह बहाने बनाए बिना सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करे. यह कोई पहली घटना नहीं है, पहले भी ऐसे मामलों के अपराधी खुले घूमते रहे हैं.
झारखंड के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हफीजुल हसन ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमान अभी धैर्य दिखा रहे हैं, लेकिन सड़क पर उतरे तो मारकाट होगी. मंत्री ने यह भी कहा कि वे शरीयत को संविधान से ऊपर मानते हैं. इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई है और मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है.
Google एक बड़ा केस हार गया है. ये केस एडवरटाइजिंग इकोसिस्टम से जुड़ा हुआ है. कंपनी को पिछले 4 महीनों में दूसरी बार मोनोपोली का दोषी पाया गया है. गुरुवार को फेडरल जज ने अपने फैसले में माना है कि गूगल ने एंटीट्रस्ट नियमों का उल्लंघन किया है. गूगल की बड़ी कमाई ऐड्स के जरिए होती है. इस क्षेत्र में गूगल का एकाधिकार माना जाता है.
हिमाचल में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है और लाहौल स्पीति में हल्की बर्फबारी के आसार हैं. उत्तराखंड के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कश्मीर में मौसम बदल रहा है, जहां जमकर बारिश और बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश और बर्फबारी के कारण हिमाचल में पारा पांच से सात डिग्री गिर सकता है. देखें शतक आजतक.
CBIC ने कहा कि UPI ने ग्रामीण समुदायों में लोगों के भुगतान करने और पैसा पाने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव किया है, जिससे कैश की आवश्यकता समाप्त हो गई है. पोस्ट में कहा कि सरकार 2000 रुपये से ज्यादा के UPI ट्रांजेक्शन पर GST लगाने पर विचार किए जाने के दावे पूरी तरह से झूठे, भ्रामक और निराधार हैं. अभी सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है.
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने वक्फ कानून संशोधन पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि यह संशोधन मुस्लिम समाज के विकास, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए है. पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर उन्होंने कहा कि वहां की सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है. मंत्री ने विपक्षी दलों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.
गृह मंत्री ने लिखा, 'छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही, सुकमा की बडेसेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिससे यह पंचायत पूरी तरह नक्सलमुक्त हो गई है.' उन्होंने कहा, 'छिपे हुए नक्सलियों से मेरी अपील है कि मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति को अपनाकर यथाशीघ्र हथियार डालें और मुख्यधारा में शामिल हों.'
उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे के बयान का जवाब देते हुए कहा, 'मैं अपील करता हूं कि सभी मराठी लोग मराठी मानुष के हित में एकसाथ आएं लेकिन एक ही शर्त है. जब लोकसभा के वक्त मैं कह रहा था कि महाराष्ट्र से उद्योग गुजरात में लेकर जा रहे हैं तब अगर उसका विरोध होता तो आज केंद्र में ये सरकार नहीं होती. राज्य में भी महाराष्ट्र के हित के बारे में विचार करने वाली सरकार होती.'
पटना में आयोजित बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दल तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री फेस घोषित करने के मामले में एकमत नहीं दिखे. इस बैठक में तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट घोषित करने की कोई औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी.
चीनी राजदूत ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ग्लोबल ट्रेड वर्ल्ड के लीडर्स को दिए गए हालिया संबोधन का हवाला देते हुए इस बात पर फोकस किया कि चीन में निवेश की काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि चीन दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कंज्यूमर मार्केट और सबसे बड़े मिडिल इनकम कैटेगरी के साथ निवेश और कंजम्पशन के लिए काफी संभावनाएं दी हैं.
पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद हिंसा पर बीजेपी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में ठन गई है. इस बीच, शुक्रवार को राज्यपाल और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष मालदा पहुंचीं और हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. मालदा वो जगह है, जहां राहत शिविरों में मुर्शिदाबाद से आए हिंदू ठहरे हैं. शनिवार को भी राज्यपाल हिंसा प्रभावित इलाके में दौरा कर सकते हैं. आज बंगाली हिंदू बचाओ रैली भी निकाले जाने की तैयारी है.
AAP के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात में तीसरी पार्टी का वजूद नहीं है, यह कहना गलत होगा. विसावदर सीट पर तीनों पार्टियों में सबसे मजबूत उम्मीदवार आम आदमी पार्टी का है. हम जनता से अपील करते हैं कि आम आदमी पार्टी का सहयोग करें और बीजेपी को हराने के लिए जमकर मदद करें. 2022 में कांग्रेस को इस सीट पर सिर्फ 12-14 हजार मत मिले थे इस बार भी वहीं होगा.