
Zaka Ashraf resigns: पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, PCB सर्वेसर्वा जका अशरफ ने दुखी मन से दिया इस्तीफा,
AajTak
Pakistan Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा भूचाल आया है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मैनेजमेंट कमेटी के हेड जका अशरफ ने इस्तीफा दे दिया है. अशरफ ने इस दौरान कहा कि वो क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहे थे.
Zaka Ashraf, Pakistan Cricket, PCB News: पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मैनेजमेंट कमेटी के हेड जका अशरफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अशरफ ने इस दौरान कहा कि वो पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहे थे. यह खबर जियो टीवी के हवाले से आई है.
नजम सेठी की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मैनेजमेंट कमेटी के हेड की भूमिका संभालने के बाद अशरफ 6 जुलाई, 2023 को पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का हिस्सा बन गए थे.
कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा, 'मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहा था लेकिन हमारे लिए इस तरह से काम करना संभव नहीं है.' बैठक में जका ने कहा, 'अब यह प्रधानमंत्री (अनवर उल हक काकर) पर निर्भर है, किसे वह नामांकित करते हैं, जो मेरी मेरी जगह लेगा.'PCB के केयरटेकर प्रधाानमंत्री काकर ने अशरफ के नेतृत्व वाली मैनेजमेंट कमेटी का कार्यकाल नवंबर 2023 में बढ़ा दिया था.
अशरफ के कार्यकाल में हुआ वर्ल्ड कप और एशिया कप अशरफ के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने बड़े टूर्नामेंट के लिहाज से एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. लेकिन दोनों टूर्नामेंटों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.