
Zainab Abbas: पाकिस्तानी एंकर को इंटरव्यू लेना पड़ा भारी, प्लेयर से टकराकर धड़ाम से गिरीं, Video
AajTak
साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में एमआई केप टाउन और सनराइजर्स इस्टर्न केप के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास के साथ एक दुखद वाकया हुआ. जैनब बाउंड्री लाइन के पास एंकरिंग करने के दौरान प्लेयर से टकराकर मैदान पर गिर गईं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है.
दुनिया के कई देशों में इस समय टी20 क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है . साउथ अफ्रीका भी इससे पीछा नहीं है, जहां पर SA20 लीग का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में एमआई केप टाउन और सनराइजर्स इस्टर्न केप का मुकाबला हुआ. इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास के साथ दुखद वाकया हुआ. जैनब बाउंड्री लाइन के पास एंकरिंग करने के दौरान प्लेयर से टकरा गईं.
सनराइजर्स ईस्टरन केप की पारी के तेरहवें ओवर में यह वाकया हुआ. सैम कुरेन द्वारा फेंके गए उस ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को जानेसन ने बेहतरीन शॉट लगाया. इस बीच बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर ने गेंद रोकने के लिए डाइव लगाई. हालांकि डाइव लगाने के दौरान फील्ड का पैर बाउंड्री के पास में ही इंटरव्यू कर रहीं जैनब अब्बास से टकरा गया, जिसके बाद पाकिस्तान एंकर पर गिर गईं.
जमीन पर गिरने के तुरंत बाद जैनब अब्बास के पास ही खड़े उनके सहयोगी ने उन्हें खड़ा होने में मदद की. जैनब अब्बास ने अपने सहयोगी का भी हाल-चाल जाना. इसके बाद जैनब अब्बास कहती हैं, 'लगता है हम ठीक हैं, बल्कि हम बच गए हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
.@ZAbbasOfficial is swept off her feet!🫰 ICYMI, here's what happened on the boundary line after her collision with the fielder. 𝑷.𝑺. She's fine!🤗 More such moments from #SA20League on #JioCinema, #Sports18 & @ColorsTvTamil 📲📺#SA20onJioCinema #SA20onSports18 pic.twitter.com/8tyRBcksGe
जैनब अब्बास जानी-मानी एंकर हैं और वह पाकिस्तान में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. वह अपनी ग्लैमरस लुक के चलते भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. जैनब अब्बा आईसीसी इवेंट को भी कई मौके पर होस्ट कर चुकी हैं. एक मौके पर जैनब ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी इंटरव्यू लिया था. जैनब अब्बास के पिता भी घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं.
जानसेन ने जिताया सनराइजर्स को मैच

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.